Breaking

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

प्रयागराज / स्वास्थ्य विभाग टीम के छापेमारी के बाद फिर खुल गया झोलाछाप क्लीनिक

प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिन अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की थी वह दूसरे दिन ही फिर से खुल गए हैं। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय की निर्देशन में बुधवार को सीएवी इंटर कॉलेज के समीप स्थित गोबर गली में टीम छापेमारी करने पहुंची थी।यहां एक साथ तीन अवैध क्लीनिक चल रहे हैं जिसका पंजीकरण नहीं है और न ही कोई डिग्रीधारी डॉक्टर मौजूद है। सीएमओ की ओर से इन क्लीनिक संचालकों को नोटिस देते हुए जवाब मांगा गया है इसके बावजूद भी यह झोलाछाप नहीं डरे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को भी यह क्लीनिक खुले रहे।झोलाछाप हड्डी के मरीजों का इलाज करते दिखे। दो झोलाछाप विशाल आनंद एवं अजीत सिंह भी बेखौफ होकर इलाज कर रहे हैं। दरअसल, गोबर गली में वर्षों से यहां अवैध क्लीनिक संचालित हो रही है। बाहर बोर्ड पर लिखा गया है कि यहां देशी तरीके से टूटी व खिसकी हड्डी बैठाने का पुराना विश्वसनीय स्थान है। बिना किसी स्पेशलिस्ट के यहां हड्डी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments