Breaking

मंगलवार, 7 मार्च 2023

प्रयागराज / शबे बरात पर मंगलवार को पुरखों की क़बरों पर होगा चराग़ां

प्रयागराज माहे शाबान की चौदह को शबे बरात का पर्व मनाया जाता है ऐसे में पुरखों की क़बरों पर इन दिनों मिट्टी चढ़ाने को लोग क़ब्रिस्तानों में क़ब्र खोदने वालों की मिन्नतें कर मिट्टी चढ़वा रहे हैं।मंगलवार को दरियाबाद ,चकिया ,काला डाढ़ां ,अकेलवा आम ,तकिया क़ब्रिस्तान के साथ शहर भर को दर्जनो क़ब्रिस्तानों और दरगाहों पर रात भर लोग अपने पुरखों वालिदैन और बुज़ुर्गदानो की क़ब्र को मोमबत्ती और रंगीन झालरों के साथ सुगन्धित अगरबत्ती जला कर उनकी मग़फिरत की दुआ करेंगे।रात भर तिलावत ए कलाम ए पाक होगी।शाम ढलने के साथ घरों में हलवे और खानों पर पुरखों की नज़्र वह फातिहा के बाद लोग क़ब्रिस्तानों का रुख करेंगे जो रात भर चलता रहेगा।वहीं दरियाबाद में मंगलवार को सैय्यद हैदर शीलू की ओर से इमामबाड़ा हुसैन अली खान में शबे विलादत इमाम मेहदी आखिरुज़्ज़मा पर जश्ने इन्तेज़ार की महफिल रात ९ बजे से होगी जिसमें इमाम ए जुमा सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी की सदारत और अनीस जायसी के संचालन में शहर के मानिंद शोअरा अपने अशआरों से महफिल को गुलज़ार बनाएंगे।वहीं नूर उल्ला रोड स्थित मदरसा जामिया इमामिया अनवारुल उलूम में रात्रि ८ बजे से मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की सदारत में महफिल होगी।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के एडवोकेट किताब अली ,हसनी हुसैनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वज़ीर खां सहित सभी मातमी अन्जुमनो व तन्ज़ीमों के पदाधिकारियों ने नगर निगम ,जल संस्थान व बिजली विभाग से शबे बरात पर चौबिस घंटे निर्बाध रुप से बिजली ,जल आपूर्ति और क़ब्रिस्तानों इबादतगाहों व खानकाहों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और क़ब्रिस्तानों के पास व जायरीनों के गुज़रने वाले मार्गों पर साफ सफाई व चुना छिड़काव करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments