Breaking

मंगलवार, 7 मार्च 2023

प्रतापगढ़ / बस की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रतापगढ।मांधाता थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतगंज बाजार में सुबह बस से कुचल कर 3 वर्ष के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मुताबिक प्रयागराज दहियावां बाजार से चलकर प्रतापगढ़ मुख्यालय की  ओर आ रही बस की चपेट में आने से आरव सोनी उम्र 3 वर्ष पुत्र शिव प्रताप सोनी घर के सामने ही खड़ा था किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय चालक बस से नियंत्रण खो बैठा,और सड़क के किनारे खड़े आरव सोनी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उस की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन सुबह के वक्त ग्रामीणों का समूह  दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। चालक भाग ही रहा था कि घर के ही चचेरा भाई आकाश सोनी ने चालक को पकड़ लिया इस दौरान चालक ने बेरहमी से आकाश सोनी के ऊपर पत्थर से वार करके घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ , बच्चे की मौत के बाद सड़क को लोगों ने किया जाम बच्चे की मां आकांक्षा सोनी का रो-रोकर हुई बेहाल, हंगामा बढ़ते देख मौके पर रहे इलाकाई पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को घटना के बाबत जानकारी दी । मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नगर तथा S O मांधाता ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments