Breaking

गुरुवार, 30 मार्च 2023

महिला सेवी सम्मान से विभूषित हुयीं ग्रेटर नोएडा की समाजसेवी साधना सिन्हा

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश महिला सशक्तिकरण रैली (22 मार्च-- 29 मार्च) के समापन समारोह पर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट द्वारा सूरजपुर पुलिस लाइन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया|  इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया| 

 इसी क्रम में महिला उत्थान एवं जागरूकता अर्थात समाज  सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी  गौतम बुध नगर मनीष कुमार वर्मा सपत्नीक, एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष  विमला बाथम के कर कमलों से महिला शक्ति सामाजिक समिति अध्यक्ष एवं नन्हक फाउंडेशन की संस्थापक साधना सिन्हा को सम्मान से विभूषित किया गया।
 इस सम्मान के लिए श्रीमती सिन्हा ने सभी सम्मानित अतिथियों गणमान्य अधिकारीगण एवं विशेष तौर से कमिश्नर  लक्ष्मी सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे और मेरे कार्यों को इतनी बारीकी से परखा एवं इतने बड़े सम्मान के योग्य पाया| इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments