Breaking

मंगलवार, 7 मार्च 2023

सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों में से एक की मौत दूसरा गंभीर, हेलमेट न लगाना पड़ा भारी

            स्विफ्ट डिजायर
              हीरो स्प्लेंडर बाइक
बांकेगंज खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत संसारपुर गोला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न लगाना युवकों की जिन्दगी पर भारी पड़ गया। चिकित्सा के लिए लखनऊ ले जाते समय एक की मौत हो गई दूसरे युवक को लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
     एक तरफ बांकेगंज के लोग होली की खुशियां मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दो परिवारों के लिए यह पर्व गम में बदल गया है।

 कोठीपुर निवासी तेईस वर्षीय सौरभ पुत्र राजकुमार बांकेगंज में जन सेवा केंद्र चलाकर अपनी जीविका कमाता था। आधार कार्ड से पैसे भी निकालता था। मंगलवार की सुबह वह अपनी काली हीरो स्पलेंडर बाइक से दुलारेपुर निवासी सत्रह वर्षीय अनमोल पुत्र राजेश के साथ संसारपुर किसी जरूरी काम से जा रहा था। संसारपुर गोला मार्ग पर वर्मा फिलिंग स्टेशन, राजेपुर डगरा के पास मोटरसाइकिल संसारपुर की ओर आ रही थी और न्यू डिजायर बीडीआई गाड़ी गोला की ओर जा रही थी। बाइक सवार अपनी साइड से चल रहे थे।  न्यू डिजायर बीडीआई एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी। आमने सामने की हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर काफी ऊंचे चले गए। एक सवार पुनः बाइक पर आकर गिरा। दूसरा दूर जाकर गिरा। दोनों बाइक सवारों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर संसारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर गोला सीएचसी पहुंची। वहां स्थिति गंभीर देखकर उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया वहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। अनमोल की मौत रास्ते में ही हो गई देर शाम तक उसका पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गाड़ी के चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को पहले संसारपुर चौकी में बिठाए रखा गया और उसके बाद उन्हें मैलानी थाने भेज दिया गया। 
                  ◆ मृतक अनमोल
   अनमोल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था उसने हाल ही में संपन्न हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में उसने इंटर का पेपर दिया था। अनमोल के दोस्त बताते हैं कि वह अग्निवीर में भी भर्ती होना चाहता था परंतु उम्र कम होने के कारण उसमें आवेदन नहीं कर सका था।
  ● यदि हेलमेट लगा होता तो शायद बच जाते :
 घटनास्थल पर फैले खून को जिसने भी देखा उसके मुंह से एक ही बात निकलती थी कि यदि इन्होंने हेलमेट लगा रखा होता तो शायद बच जाते हैं। हेलमेट न लगाना शायद इनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाए क्योंकि सिर में सबसे अधिक चोटें हैं।

◆ संवाददाता : धर्मवीर गुप्ता, बाकेगंज प्रभारी, दैनिक जनजागरण न्यूज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments