Breaking

सोमवार, 27 मार्च 2023

एमसीएच विंग में हेल्प डेस्क और फीवर क्लीनिक के साथ होगी अब कोविड की भी जांच- डॉ. ए.सी.श्रीवास्तव

प्रोटोकॉल के अंतर्गत बिना मास्क अस्पताल परिसर में एंट्री पर रहेगी रोक
● 24 घंटे संचालित रहेगा कोविड वार्ड 

लखीमपुर खीरी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक दिन में अचानक हुई वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है और इसे लेकर सेवाओं में और अधिक इजाफा किया गया है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए एमसीएच विंग अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें जिला पुरुष चिकित्सालय से डॉ. एसके मिश्रा और मैट्रन रजनी मसीह भी मौजूद रहे।
एमसीएच विंग के अधीक्षक डॉ. ए.सी. श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिन में एक शिक्षक सहित 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों में और अधिक इजाफा किया गया है। जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। एमसीएच विंग में जिला पुरुष चिकित्सालय भी संचालित है और यहां आने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक है। इसीलिए प्रोटोकॉल के अंतर्गत अब अस्पताल परिसर में बिना मास्क के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं ओपीडी की समय सारणी के अनुरूप एक हेल्प डेस्क और फीवर क्लीनिक के साथ कोविड जांच की भी सुविधा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ 11 आई.सी.यू. बेड 6 पीकू और 17 एच.डी.यू. मरीजों के लिए बेड्स के साथ ही सात ओमिक्रान और 45 आइसोलेशन बेड़ों की व्यवस्था की गई है। कुल 86 बेड सुरक्षित हैं। इसी के साथ आवश्यकता पड़ने पर तीसरी मंजिल पर 114 अतिरिक्त बेड सुरक्षित हैं। आपातकालीन स्थिति में इन्हें इस्तेमाल में लिया जा सकता है। कोविड वार्ड 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध है। इसके संचालन के लिए डॉक्टरों सहित 8 स्टाफ नर्स, 9 वार्ड बॉय और 3 सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह संचालित है और सभी उपलब्ध सिलेंडर एवं कान्सट्रेटर वार्डो में रखे गए हैं।  इसके अतिरिक्त आक्सीजन प्लांट से सिलेंडर भरने का बूस्टर पम्प 24 घन्टे सक्रिय है। कोरोना से संबंधित समस्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस दौरान फार्मासिस्ट नीरज शुक्ला, फार्मासिस्ट अमरेंद्र और काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments