कौशाम्बी। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी यमुना की जलधारा से खनन पर अधिकारी रोक नहीं लगा पा रहे हैं अधिकारी डाल डाल तो माफिया पात पात की तर्ज पर अवैध खनन में लगे हुए हैं सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर से निर्देशित किया है कि यमुना की जलधारा से बालू का खनन नहीं होगा एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बेखौफ तरीके से यमुना की जलधारा से बालू का अवैध खनन किए जाने के बाद भी खनन अधिकारी और थाना पुलिस तमाशबीन बने हैं खनन अधिकारी और थाना पुलिस के तमाशबीन बने रहने के मामले में अभी तक दोषियों को निलंबित कर दंडित कराने का प्रयास शासन सत्ता में बैठे अधिकारियों की तरफ से नहीं हो सका है बताया जाता है कि कौशांबी थाने के दो कारखास सिपाही यमुना नदी से नियम बिरुद्ध खनन माफियाओं से प्रत्येक घाट से 15 हजार रुपए प्रतिदिन की वसूली कर रहे हैं 9 लाख रुपए महीने की वसूली होने के बाद कौशांबी थानेदार को मामले की भनक नहीं लग सकी है। नाक के नीचे सिपाहियों की वसूली की भनक न लगने वाले थानेदार इलाके में अपराधों पर कैसे अंकुश लगाएंगे यह उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गुरुवार, 16 मार्च 2023
सिंघवल और पाली घाट में यमुना की धारा से हो रहा अवैध खनन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments