Breaking

गुरुवार, 16 मार्च 2023

सिंघवल और पाली घाट में यमुना की धारा से हो रहा अवैध खनन

कौशाम्बी। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी यमुना की जलधारा से खनन पर अधिकारी रोक नहीं लगा पा रहे हैं अधिकारी डाल डाल तो माफिया पात पात की तर्ज पर अवैध खनन में लगे हुए हैं सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर से निर्देशित किया है कि यमुना की जलधारा से बालू का खनन नहीं होगा एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बेखौफ तरीके से यमुना की जलधारा से बालू का अवैध खनन किए जाने के बाद भी खनन अधिकारी और थाना पुलिस तमाशबीन बने हैं खनन अधिकारी और थाना पुलिस के तमाशबीन बने रहने के मामले में अभी तक दोषियों को निलंबित कर दंडित कराने का प्रयास शासन सत्ता में बैठे अधिकारियों की तरफ से नहीं हो सका है बताया जाता है कि कौशांबी थाने के दो कारखास सिपाही यमुना नदी से नियम बिरुद्ध खनन माफियाओं से प्रत्येक घाट से 15 हजार रुपए प्रतिदिन की वसूली कर रहे हैं 9 लाख रुपए महीने की वसूली होने के बाद कौशांबी थानेदार को मामले की भनक नहीं लग सकी है। नाक के नीचे सिपाहियों की वसूली की भनक न लगने वाले थानेदार इलाके में अपराधों पर कैसे अंकुश लगाएंगे यह उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments