Breaking

गुरुवार, 9 मार्च 2023

घाटों पर मदमस्त नजर आए विदेशी, काशी विश्वनाथ में योगी के मंत्री 'होली खेले रघुवीरा' पर झूमे और बाबा के भक्त नाचे

8 मार्च, वाराणसी।देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। रंगों के इस उत्सव,में सभी,उल्लासऔर खुशी से झूम रहे हैं।और लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में होली उत्सव में लोगों ने धूम-धाम से मस्तानी भरी होली खेली।वाराणसी के घाट सुबह से ही रंग बिरंगे हुए ढोलक-मंजीरे के साथ होली के गीत गातों में लोग गंगा किनारे घाटों पर झूमते हुए नजर आए। बनारस के लोगों के अलावा विदेशी भी काशी के घाटों पर रंगों में सराबोर नजर आए। विदेशी पर्यटकों ने कहा- बनारस की होली खेलकर मजा आ गया।काशी विश्वनाथ मंदिर में भी लोगों ने जमकर होली खेली। वाराणसी के कमिश्नर और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने काशी विश्वनाथ धाम में फूलों और रंग अबीर से होली खेली।होली का उत्सव कुछ लोगों ने कल मनाया तो वहीं कुछ लोगो ने आज मनाया हैं।लेकिन वाराणसी के ज्यादातर हिस्सों में रंग बिरंगी होली आज ही मनाई गई। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक लोग होली खेलते हुए नजर आये। इस 2023 साल में काशी वासियों ने 2 दिन रंग बिरंगी होली का लुफ्त उठाया।वहीं लोग अपनी फोटो भी खींचवाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को होली बधाई दे रहे हैं। आज दूसरे दिन भी शाम चौसट्टी देवी मंदिर में होली खेलने के बाद 5:00 बजे के लगभग से एकाएक लक्खा भीड़ दर्शन करने के लिए उलट पड़ी। आलम यह रहा की गलियों से लेकर दशास्वमेध घाट और वहां से लेकर गोदौलिया चौराहे तक ठसाठस भीड़ से पटी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments