Breaking

गुरुवार, 9 मार्च 2023

लखीमपुर डायलिसिस सेंटर में धूमधाम से मनाया गया वर्ल्ड किडनी डे, मरीजों को दिए गए हेल्थी टिप्स


लखीमपुर खीरी। लखीमपुर टीबी अस्पताल क्षेत्र में पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस संस्था डीसीडीसी किडनी केयर द्वारा वर्ल्ड किडनी डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता रहे।
● वर्ल्ड किडनी डे पर कार्यक्रम सम्बोधित करते खीरी सीएमओ

   आज वर्ड किडनी डे के उपलक्ष्य में लखीमपुर डायलिसिस सेंटर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के कर कमलों से केक काटकर की गई। इस अवसर पर सीएमओ ने डायलिसिस स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि मरीज सेवी व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा से मरीज सेवा में और अधिक सुधार लाने का प्रयास करें। इस दौरान विशिष्ट रूप से उपस्थित एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने डायलिसिस प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतें भी सुनी। 
  ●  ऑरो की पड़ताल करते सीएमओ - एसीएमओ
सीएमओ - एसीएमओ ने डायलिसिस मरीजों से कुशल क्षेम पूछने के साथ उनकी समस्याओं को सुना साथ ही ऑरो, डायलेजर वासिंग क्षेत्रों की पड़ताल की। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सेंटर मैनेजर व डायलिसिस स्टाफ के सेवी कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि सेवा एवं कर्मठता में और अधिक तेजी लाने का प्रयास करें।
        ● सम्बोधित करते सेंटर मैनेजर ओम शर्मा
सेंटर मैनेजर ओम शर्मा ने डायलिसिस मरीजों को नेफ्रो गाइडलाइंस समझाते हुए कहा कि अपने आहार में पानी का कम से कम इस्तेमाल करें, प्रयास रहे हाई प्रोटीन व साफ डाइट लें। खट्टी, स्पाइसी व तली चीजों से परहेज करें। सेंटर मैनेजर ने कहा कि समय से डायलिसिस के साथ यदि नेफ्रो गाइडलाइंस का पालन करते हैं तो मरीज स्वयं को स्थिर रख सकते हैं।
 टेक्नीशियन स्टाफ के साथ मिलकर सेंटर मैनेजर ने मरीजों को स्थिर रखने के और भी कई टिप्स मरीजों व तीमारदारों को दिए। कार्यक्रम का समापन मरीज - स्टाफ में केक वितरण एवं सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत मे सेंटर मैनेजर ओम शर्मा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
        ◆  डीसीडीसी सेंटर स्टाफ फाइल फोटो
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ राम सिंह, टेक्नीशियन धर्मेंद्र गुप्ता, टेक्नीशियन तौफीक, टेक्नीशियन शुभम वर्मा, टेक्नीशियन अनुपम श्रीवास्तव, निधि वर्मा सहित दर्जनों डायलिसिस मरीज व उनके तीमारदार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments