कौशाम्बी। प्रयागराज शहर के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड का नामजद आरोपी अब्दुल कवि के घर के ध्वस्तीकरण के दौरान उसके अधिवक्ता भाई ने पुलिस का जमकर विरोध किया था। पुलिस ने राजू पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अब्दुल कवि के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अधिवक्ता अब्दुल कादिर को न्यायालय में पेश किया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तार आरोपी को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 18 वर्षों पूर्व प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बेरहमी से विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अब्दुल कवि के घर के ध्वस्तीकरण के दौरान घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा मिला था। पुलिस राजू पाल हत्याकांड के अभियुक्त अब्दुल कवि को गिरफ्तार करने गई थी लेकिन अब्दुल कवि पुलिस को नहीं मिला है। 18 साल पूर्व हुए विधायक राजू पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
रविवार, 12 मार्च 2023
विधायक राजूपाल हत्याकांड के इनामी शूटर अब्दुल कवि का भाई गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments