● खीरी :15वें वित्त आयोग की धनराशि के कार्यों को डीएम ने दी मंजूरी
लखीमपुर खीरी 29 मार्च। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से बुनियादी अनुदान (अनटाइड ग्रान्ट), राज्य वित्त आयोग, ब्याज की धनराशि एवं पालिका निधि से मिली धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मंथन हुआ। बैठक में इस धनराशि से होने वाले कार्यों को मंजूरी दी गई। डीएम ने स्वीकृत कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में जेम से ही सभी सामग्री क्रय की जाए। सभी निविदाएं ई-टेंडर के माध्यम से ही हो। समस्त वित्तीय एवं विभागीय नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन हो, इसकी नैतिक जिम्मेदारी संबंधित ईओ की होगी। निर्धारित समयावधि के कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में डीएम ने सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से संबंधित जल निकासी, नाली, सीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प एवं विकास से संबंधित कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों को समिति की सहमित के आधार पर नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल यादव, अनिल जाटव, ईई विद्युत शैलेंद्र कुमार, महेंद्र पाल सिंह, मुकेश कुमार, अमित कुमार, भगत गौतम, निशांत जोशी, नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, गुंजन गुप्ता, महेंद्र कुमार चौधरी, पीएन दीक्षित, सपना भारद्वाज, वीरेंद्र यादव, सात्यकि शुक्ला, अवधेश मिश्र, राजेश चौधरी, स्थानीय निकाय लिपिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments