● निघासन में अमृत स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम
● ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच दे रहा सांसद खेल स्पर्धा
लखीमपुर खीरी 26 मार्च। रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी ने ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का निघासन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवध बिहारी लाल वर्मा मोतीपुर अमृत स्टेडियम में फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसमे एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी.1500 मी., ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि खेल से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में यह कदम अत्यंत प्रशंसनीय है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता एक अनूठी पहल है जो क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित करता है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और उनमें राष्ट्रवाद की भावना जगाने का भी प्रयास करता है।उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है, आप सब इसी तरह चमकेंगे, और अपनी सफलताओं की चमक से जिले, प्रदेश देश का नाम भी रोशन करेंगे। इसी शुभकामना के साथ, आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद!
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं के रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभा वान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है। विजयी होने पर अभिमान नही आना चाहिए और हारने पर अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध ईष्या का भाव भी नही आनी चाहिए। विजयी होने से ज्यादा अपनी जीत को बरकरार रखता महत्वपूर्ण होता है।
केंद्रीय मंत्री ने मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह, क्षेत्रीय प्रधान जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
... बच्चों के साथ खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देख अपने अंदर की खिलाड़ी प्रतिभा को रोक ना सके। उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल वॉलीबॉल खेल कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। केंद्रीय मंत्री के इस रूप को देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
केंद्रीय मंत्री ने किया अमृत स्टेडियम का लोकार्पण
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने ब्लाक निघासन के ग्राम पंचायत मोतीपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवध बिहारी लाल वर्मा अमृत स्टेडियम का विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। उन्होंने इस अमृत स्टेडियम को क्षेत्रीय जनता एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments