Breaking

बुधवार, 15 मार्च 2023

गुरु हरिकृष्ण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव संस्कार धूमधाम से संपन्न

लखीमपुर खीरी, 15 मार्च। गुरु हरिकृष्ण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बनिका फार्म में वार्षिकोत्सव संस्कार धूमधाम से संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि बेहजम के खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय एवं विशिष्ट अतिथि अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएट पास्टिव साइक्लोजी कोच विदिशा सिंह, आकांक्षा समिति की संयुक्त सचिव डॉ नमिता श्रीवास्तव रहे।
ओयल - बेहजम मार्ग पर स्थित गुरु हरिकृष्ण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट विद्यालय में एक दशक बाद आयोजित हुए क्षेत्र के प्रथम व अद्वितीय समारोह संस्कार की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय की प्रतिभाओं ने लयबद्ध, सुरमई सरस्वती वंदना से समारोह का दमदार आगाज किया। उसके बाद स्वागत गीत व गणेश वंदना ने तो मानो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 
लगभग 5 घण्टे चले रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमो में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीयता से ओत प्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन मार्शल आर्ट प्रस्तुति के बाद सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया। कार्यक्रम में बीते गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की 25 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन बच्चों को एसपी खीरी द्वारा पुरस्कृत किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आर्मी एक्ट व बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का मंचन रहा। प्रतिभाओं की हर प्रस्तुति पर नेपथ्य करतल ध्वनि से गुंजायमान हुआ। 
 ● कार्यक्रम को संबोधित करती आकांक्षा समिति की संयुक्त सचिव डॉ नमिता श्रीवास्तव
बताते चलें शैक्षिक विकास के उद्देश्य से 2012 में स्थापित इस विद्यालय के एक दशक पूरा होने पर यह प्रतिभा विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस विद्यालय में प्ले ग्रुप से हाईस्कूल तक लगभग 400 बच्चे शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। आसपास के ग्रामीण इलाकों से बच्चों के आवागमन की सुविधा के लिए लगभग 7 कैब चलाई जा रही हैं।
वार्षिकोत्सव संस्कार में विद्यालय एमडी सरदार कुलवीर सिंह, एमडी सुखदीप कौर, सेवानिवृत्त शिक्षक शिशुपाल प्रेमी, प्रधानाचार्य अभिषेक अवस्थी, जितेंद्र बरनवाल , कॉर्डिनेटर मोहित कुमार वर्मा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments