Breaking

शनिवार, 4 मार्च 2023

कौशांबी में माफिया अतीक के करीबी अब्दुल कवि के घर चला बुल्डोजर

कौशांबी। प्रयागराज में जारी माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर बुल्डोजर कार्यवाही का दायरा कौशांबी तक पहुंच गया है। शुक्रवार की दोपहर चायल के भाखंडा गांव में अतीक के करीबी अब्दुल कवि के घर को अफसरों ने बुल्डोजर से दहा दिया। इस दौरान एडीएम एएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात रही। कार्यवाही से पहले पुलिस ने बड़े पैमाने पर घर से अवैध असलहे बरामद किया।चायल तहसील के भाखंडा गांव में रहने वाले अब्दुल अली का आलीशान मकान बना है। इस मकान में कई कमरे और रहन सहन का आलीशान साजोसामान मौजूद है। बताया जा रहा है कि अब्दुल अली का बेटा माफिया अतीक अहमद का करीबी शूटर है। जिसका नाम बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड में नामजद होने के बाद सामने आया था। हत्या कांड में बाद से अब्दुल कवि लगातार पुलिस की पकड़ से फरार रहा। जबकि अब्दुल कवि के भाई भतीजे गांव के आलीशान मकान में रहते चले आ रहे है। स्थानीय लोगो के मुताबिक गांव में आलीशान कोठी किसी और की आज तक नहीं तैयार हो सकी। कोठीनुमा बने मकान मुख्य गेट पर पुलिस एवं अधिवक्ता बताने वाले नेम प्लेट लगाया गया है।जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले सीबीआई कोर्ट का एक नोटिस पुलिस ने तामील कराते हुए चस्पा किया था। जिसमे स्पस्ट तौर पर निर्देश दिया गया था कि यदि आरोपी अब्दुल कवि जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। बावजूद इसके अब्दुल कवि न तो हाजिर हुआ और न आत्मसमर्पण किया।एडीएम जयचंद्र पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को एडिशनल एसपी समर बहादुर कई थाना पुलिस की फ़ोर्स के साथ भाखंडा गांव पहुंचे। जहां अब्दुल कवि के करीबियों को बाहर निकाल मकान की तलाशी ली गई। सर्च कार्यवाही में पुलिस ने आधा दर्जन के करीब अवैध असलहे घर के अंदर से बरामद किया। इस दौरान बुल्डोजर से मकान के गेट, कमरों को जमीदोज कर दिया गया।एडीएम जयचंद्र पांडेय ने बताया, शासन से मिले निर्देश के क्रम में जांच के दौरान मकान अवैध रूप से निर्माण कराया गया पाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर से अवैध निर्माण ढहाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments