बलिया/वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने व मालगाड़ियों के निर्बाध संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सम्पूर्ण मंडल के रेल पथों का अविरामगति से दोहरीकरण एवं मूलभूत ढाँचों के विकास कार्य प्रगति पर है। रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने आज अपने संरक्षा निरीक्षण के उपरान्त सहतवार से बकुल्हाँ डाउन लाइन एवं बकुल्हाँ से सहतवार अप लाइन पर अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल पूरा किया।इस दौरान वाराणसी मंडल द्वारा रेल पथ के दोहरी करण की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है,जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को वाराणसी मण्डल के बलिया-छपरा खण्ड पर स्थित बकुलहाँ-सहतवार (24.50 किमी)रेलखण्ड के विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत लाइन का मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरएम व रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने आज अपने संरक्षा निरीक्षण के उपरान्त सहतवार से बकुल्हाँ डाउन लाइन एवं बकुल्हाँ से सहतवार अप लाइन पर अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल भी पूरा किया।रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले बकुल्हाँ स्टेशन पहुँचे और किमी सं 21/5-6 पर स्थित स्टेशन पर नियंत्रण पैनल,संरक्षा से जुड़े कार्यालयों, संरक्षा सम्बन्धी अभिलेखों,संरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से नए उपकरणों के संस्थापन,नए निर्माणों में सुरक्षा मानकों सहित अन्य परिचलनिक व्यवस्थाओं को जाँचा तथा संरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता एवं मेडिकल रिकॉर्ड भी चेक किया। इस दौरान मोटर ट्रॉली से सहतवार के लिए रवाना हुए और किमी 41/5-6पर स्थित समपार फाटक सं 14 C का गहन संरक्षा निरीक्षण किया और सेफ़्टी गियरों का परीक्षण करते हुए किमी सं 46/9 से 47/0 तक निर्मीत माइनर ब्रिज का निरीक्षण किया फाउंडेशन की गुणवत्ता परखते हुए किमी सं 47/3-4पर स्थित सहतवार स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर दोहरीकृत स्टेशन का वर्क प्लान,डायग्राम एवं संरक्षा उपकरणों के संस्थापन के मानकों की जांच की।इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)एससी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर जनरल एसके मौर्या,मुख्यइंजीनियर (निर्माण)आशुतोष मिश्रा, मुख्य सिगनल इंजीनियर, आरके सिंह,मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण)ओ0 पी0सिंह,मुख्य इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर, सुरेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुलश्रीवास्तव समेत पूर्वोत्तर रेलवे बीजी निर्माण संगठन व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि रेलवे के विज्ञप्ति जारी किए जाने तक सहतवार-बकुल्हाँ लगभग 24.5 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल किया जाना बाकी है। अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर स्पीड ट्रायल किया जाना है जिसके बाद तुरंत अपडेट किया जाएगा।
बुधवार, 1 मार्च 2023
बलिया / 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पीड का हुआ ट्रायल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
रेलवे
Tags:
रेलवे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments