संवाददाता - गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर
सम्पूर्णानगर-खीरी । संपूर्णानगर - पलिया मार्ग पर एक अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने बाइक एवं साइकिल सवार सभी गिरकर घायल हो गए। इस घटना में बच्चे सहित पाँच लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर संपूर्णानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।
संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गदनिया चौराहे पर शनिवार की शाम अपनी साइकिल पर सवार होकर ग्राम मरौचा थाना पलिया निवासी शिवशंकर पुत्र परमानन्द अपने घर जा रहा था साथ में उसकी अर्धांगिनी बनदेवी तथा 4 वर्षीय पुत्री भी थी।
परमानन्द के अनुसार बाइक सवारों ने पीछे से उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।जिसमें सभी साइकिल सवार तो घायल हुए ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर संपूर्णानगर थाना प्रभारी सियाराम वर्मा घटना स्थल पहुँचे तबतक पीआरवी 112 भी पहुँच गई। उन्होंने 108 आपातकालीन वाहन भी बुला लिया दोनों वाहनों ने घायलों को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। केंद्र के चिकित्सकों ने घायल बच्ची को खतरे से बाहर बताते हुए साइकिल सवार दम्पति व दोनों बाइक सवारों की हालत गंभीर देखते जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
बाइक सवार दोनों युवकों में एक विक्रम पुत्र घोसी व दूसरा सोहराब पुत्र आलमगीर दोनों निवासी गौतम नगर थाना हजारा, जनपद पीलीभीत के बताए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments