Breaking

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

अलर्ट मोड पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव, कौशांबी की सीमाओं पर पहुंचकर कर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की करा रहे चेकिंग।

एल एन सिंह, कौशाम्बी जनपद से सटे प्रयागराज में कल दिल दहला देने वाली घटना को लेकर प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी जनपद की पुलिस पूरी तरह से हलाकन एवं परेशान है।प्रयागराज में जिस तरह दिन दहाड़े पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल सहित उनके सुरक्षा कर्मियों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है उससे पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट मोड है।अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी जनपदों को विशेष तौर पर अभियान चलाकर अपराधियो के धर पकड़ का निर्देश दिया है।उसी क्रम में एसपी कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा जनपद के सीमाओं में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी कराई जा रही है।एसपी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बीती देर रात से ही जनपद के सीमाओं में बैरकेडिंग कर सघन तरीके से वाहन चेकिंग कराई जा रही है।कौशाम्बी जनपद के फतेहपुर-कौशाम्बी, पुरामुफ्ती-प्रयागराज, महेवाघाट-चित्रकूट, कडाधाम-प्रतापगढ सहित सीमाओं में विशेष रूप से अभियान चलाकर चेकिंग कराई जा रही है ताकि अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments