Breaking

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाए जा रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का खीरी सीएमओ ने किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की निगरानी हेतु सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र निर्मल नगर और गोटैय्या बाग का औचक निरीक्षण किया गया।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला संचालित था। निर्मल नगर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम शुक्ला, आयुष डॉ. प्रकाशनी वर्मा व डॉ. आकांक्षा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे और निरीक्षण के समय तक 53 मरीज देखे गए थे। चार बच्चों को टीका लगाया गया था और चार टेस्ट किए गए थे। वहीं गोटैय्या बाग में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कर्मवीर सहित एमओ आयुष डॉ अरुण कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद था। भ्रमण के समय तक 45 मरीजों को परामर्श दिया गया था, परंतु वैक्सीन और टेस्ट नहीं हुए थे। दोनों ही नगरी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए देय सूची नहीं मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और टीकाकरण सूची के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शासन की प्राथमिकताओं में है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के ओयल स्थित 200 शैय्या चिकित्सालय में स्थानांतरित होने के कारण मरीजों को नगर में ही बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा देने का दायित्व अब नगरी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर है। ऐसे में दवाओं की उपलब्धता के साथ शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य करना उनका दायित्व है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments