लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण में एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा और सीएचओ नदारद मिले। जिसको लेकर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सीएचसी प्रभारियों को दिए है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को उनके द्वारा सीएचसी पसगवां के अंतर्गत औरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएचसी मितौली के अंतर्गत कैम्हारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर पहुंचे मरीजों से उन्होंने मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की। इस दौरान मेले में दोनों ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला परंतु इन दोनों ही जगह पर आशा और सीएचओ नदारद मिले। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए इनके विरुद्ध दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोनों ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर द्वारा उपचार दिया जा रहा था। वहीं पीएचसी औरंगाबाद में झाड़ियां देखकर एसीएमओ नाराज हुए और इसे तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments