प्राचीन कांवरिया संघ के तत्वाधान में आज महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के रामलीला मैदान पक्का तालाब शिव मंदिर से शिव बारात की शोभायात्रा गाजे-बाजे, हाथी, घोड़ा, खच्चर, बैंड पार्टी सहित शिव की विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ शोभा यात्रा पूरे नगर में निकाली गई।इस शोभायात्रा को देखने के लिए क्षेत्र से कई हजार की संख्या में शिव भक्त नगर में मौजूद रहे। इसे संपन्न कराने के लिए मडियाहू तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस की भूमिका पूर्ण रूप से चाक-चौबंद रही। शोभा यात्रा के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन के साथ संपन्न कराई गई साथ ही साथ किसी भी यात्री को परेशानी ना हो इसको देखते हुए छोटे दुपहिया वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से संचालित कराया गया सिर्फ बड़े वाहनों को रूट डायवर्जन के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया इसके लिए पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से तत्पर पर देखी गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी लाल बहादुर नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के साथ पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर अपनी निगाहें रखकर शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराया इस शोभायात्रा को संपन्न कराने में प्राचीन कांवरिया संघ के पदाधिकारी श्याम बाबू सेठ माता प्रसाद गुप्ता बच्चा जी सुरेश निगम सुरेश मौर्य अतुल उपाध्याय पंचम यादव मनोज चौरसिया टप्पू पाठक मुन्ना चौरसिया चंदू सिंह मुन्ना जसवाल दीपक मौर्य राजकुमार मौर्य मिथिलेश पांडे आनंद मिश्रा देव साहू नीलू सिंह राजेश सिंह अग्रहरी गणेश चौरसिया आदि सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे डॉ लीना तिवारी पूर्व विधायक समाजसेवी कमाल फारुकी रहमत खान शिबरा खान गांधी तिराहे पर सकुशल संपन्न कराने के लिए खड़े रहे इसी बीच जगह जगह शरबत फल वितरण किया गया.
रविवार, 19 फ़रवरी 2023
प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा मड़ियाहूं नगर में निकाला गया रथ यात्रा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments