कानपुर: कानपुर में फ्लैट में प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंद पर लटकते मिले. मृतक युवती के हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, होठों पर लिपस्टिक थी. बताया गया कि युवती की शादी नहीं हुई थी और 26 फरवरी को उसकी बारात आने वाली थी. वहीं, मृतक युवक शादीशुदा था और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी हो नहीं सकी. शायद इसी के चलते दोनों से सुसाइड कर लिया. मगर, मरने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी होगी और फिर आत्महत्या कर ली.दरअसल, घटना शहर के पनकी थाना इलाके में शनिवार को हुई. इलाके के रहने वाले मोहन सिंह और वहीं की रहने वाली बीएससी की छात्रा आरजू के बीच सालों से लव अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले दोनों की शादी के राजी नहीं थे.
रविवार, 19 फ़रवरी 2023
कानपुर / मुकम्मल नहीं हुआ इश्क! प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, अब हुआ ये खुलासा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments