लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
दैनिक जनजागरण न्यूज:
●अतिक्रमण : लखीमपुर खीरी- बीती रात शादी समारोह से लौट रहे सदर विधायक योगेश वर्मा को रोडवेज पर जबरदस्त अतिक्रमण देख आया गुस्सा। नाराज विधायक रात में ही अतिक्रमण हटवाने पर अड़ गए और रोडवेज पर दे दिया धरना। विधायक बोले- "मैं कई बार अतिक्रमण के खिलाफ मुद्दा उठा चुका हूँ, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है और अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
सदर विधायक के आक्रोश के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर चल रहा प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई व्यापारियों का आरोप कि रसूखदार और सत्ताधारी पार्टी से वास्ता रखने वाले लोगों का अतिक्रमण छुआ तक नहीं जा रहा, केवल अन्य लोगो और गरीब दुखिया पर प्रशासन दिखा रहा रौब।
◆ पक्के अतिक्रमण को तुड़वाने एवं व्यवसायियों मोहलत न दिए जाने के संदर्भ लेकर आज शाम भाजपा नेता और समाजसेवी अंकुर शुक्ला से एसडीएम की हुई तीखी नोकझोंक। श्री अंकुर ने कहा हमेशा प्रशासन गरीब व्यवसायियों को ही परेशान करता है।
● अतिरिक्त प्रभार : लखीमपुर- डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को डायट का अतिरिक्त प्रभार, डायट प्राचार्य जेपी मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को डायट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
● हमला : बिजुआ में युवक पर हँसिया से हुआ हमला, युवक की हालात गम्भीर होने पर सीएचसी बिजुआ से जिला अस्पताल किया रेफर, बिजुआ निवासी नरेश चंद त्रिवेदी के छोटे भाई पर हुआ देर रात हमला। knu
● हादसा : जहानीखेड़ा-बरवर मार्ग पर मकसूदपुर के करीब हुआ सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल।
● चोरी : उत्तराखंड से चोरी ट्रैक्टर भीरा से हुआ बरामद, Prv 2868 के साथ भीरा पुलिस को मिली सफलता, बैट्रा चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद किया ट्रैक्टर, बरामद ट्रैक्टर भी निकला चोरी का, उत्तराखंड के पंतनगर में दर्ज है चोरी का मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी कि यहाँ कैसे पहुंचा ट्रैक्टर, भीरा थाना के बोझवा का मामला।
● मौत : शहर में ओवर ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
● आत्महत्या प्रयास : एक सप्ताह बाद भी चोरी का मुकदमा न लिखे जाने से आहत यू ट्यूब पत्रकार ने खाया विषाक्त पदार्थ, गोला पुलिस की कार्यशैली से छुब्ध होकर पत्रकार विजेंद्र वर्मा ने उठाया आत्मघाती कदम, गंभीर हालत में गोला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, मोहम्मदी रोड पर दुकान में हुई थी चोरी की वारदात।
दैनिक जनजागरण न्यूज:
● कार्रवाई : जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल में पुड़िया, पान, मसाला, गुटखा खाकर इधर-उधर गंदगी करने वाले 12 लोगों पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. हर्षवर्धन के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही की गई है। इन सभी का तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चालान काटा गया है। जिसमें 2100 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया है।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन, नगरों के सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बुधवार को
स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के तहत जनपद खीरी में नगरीय निकायों में "10तक डोर टू डोर" अभियान का आगाज हुआ।
विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय सिंह के साथ नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा आयोजित अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्ट्रेट में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरी खबर पढ़ें .. लिंक दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● बैठक : मेमोरियल हाल में उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था लखीमपुर की बैठक के. के. अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. नए सदस्यों को संघ में जोड़ने के प्रयास किए जाने एवं चिकित्सा प्रतिभूति में होने वाली समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई. अंत मे फरवरी माह के पेंशनरों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. बैठक में आर के त्रिपाठी, एनसी वर्मा. डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महताब अली. आर के. सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, एमआर ओझा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● मौत : पब्लिक इंटर कालेज सम्पूर्णानगर (खीरी) के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौड़ की पत्नी सुधा गौड़ का लखनऊ में इलाज के दौरान बीती रात्रि मौत हो गई।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● ज्ञापन : समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस जैसे महान धार्मिक ग्रंथ पर बहुत ही विवादित अभद्र टिप्पणी की जाने के नाराज भगवा रक्षा वाहिनी लखीमपुर खीरी के द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर वाहिनी के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
◆ तैयारी : दैनिक जनजागरण न्यूज: ● राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान हेतु जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनवाड़ी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. बीसी पंत भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी 2023 को समस्त स्कूल / कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रो पर मनाया जाएगा।
◆ एक्शन में खीरी पुलिस :
👇
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना निघासन पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 12 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना भीरा पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 10 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, साइकिल चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 01 नफर वांछित अभियुक्त को चोरी की साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों में 03 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र स्व0 रामलाल को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मैलानी पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों से संबंधित 05 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों से संबंधित 05 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, अप्राकृतिक दुष्कर्म से संबंधित वांछित अभियुक्त अनुराग उर्फ मोटे को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना पसगवां पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों से संबंधित 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त कलीम उर्फ मुन्ना उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments