Breaking

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

बैठक आहूत कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति, दिए आवश्यक निर्देश

● राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ सभागार में आयोजित हुई बैठक

● प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार गुप्ता और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत ने दिए दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान हेतु जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आंगनवाड़ी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. बीसी पंत भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीसी पंत ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी 2023 को समस्त स्कूल / कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रो पर मनाया जाएगा। जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर / किशोरियों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा खिलायी जाएगी। 10 फरवरी को जो बच्चे एल्बेंडाजोल टैबलेट खाने से  छूट जायेंगे, उन्हें 13 से 15 के मध्य एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी। बैठक में साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूरक कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर एवं बाल स्वास्थय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक का आयोजन सीएमओ कार्यालय सभागार  में किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, डीपीएम,डीइआईसी मैनेजर अमित खरे, जिला समन्वयक सचिन गुप्ता, बीपीएम एवं कॉउंसलर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments