Breaking

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

हज़रत शहीद मर्द शाह बाबा के उर्स पर चादरपोशी के साथ कव्वालों ने सजाई सूफीयाना महफिल

प्रयागराज दायरा शाह अजमल में लसौड़े शाह बाबा के नाम से मशहूर हज़रत शहीद मर्द शाह बाबा का उर्स अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ मनाया गया। इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की इक्कीसवीं को जहां बाबा की मजार पर जायरीनों की आमद रही वहीं अक़ीदतमन्दों ने मज़ार शरीफ का ग़ुस्ल संदल व चादरपोशी कर मन्नत व मुरादें मांगी।कव्वालों ने जहां पैग़म्बरे इस्लाम की शान में एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश की वहीं मनकुन्तो मौला व इमाम हसन और इमाम हुसैन के वसीले से भी कव्वाली सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मज़ार को आकर्षक झालरों से सजाया गया था।देर रात तक चले कव्वाली को सुनने बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्द जुटे।मज़हर निजामी ,शकील ,आबिद नियाज़ी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments