Breaking

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शनः कानपुर कांड को लेकर गुस्सा

● पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग

अमेठी में कानपुर देहांत मे मां बेटी की जलकर मौत की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधबार को सड़कों पर उतारे कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की दो दिन पहले कानपुर देहांत के रूरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी जिंदा जल गई थीं इस पूरी घटना के बाद पूरे प्रदेश में एक तरफ जहां ब्राहम्ण संगठनों में आक्रोश है वहीं काग्रेस कार्यकर्ता भी उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में यह घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है। दोषियों को सख्त सजा दी जाए । कार्यकताओं ने कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments