लखीमपुर खीरी। पसगवां ब्लॉक के 102 गांव में अब स्वास्थ्य की और बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए डीसीएम श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक मेडिकल मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग को समर्पित की गई है। जिसका शुभारंभ सीडीओ अनिल कुमार सिंह और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा मिल और ट्रस्ट के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि पसगवां ब्लॉक के 102 ग्राम सभाओं में सेवाएं प्रदान करने के लिए डीसीएम श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आवश्यक उपकरणों और मेडिकल टीम (एक चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स सहित) के साथ मेडिकल मोबाइल वैन समर्पित स्वास्थ्य विभाग को गई है। जिससे अब इन सभी गांवों मैं रहने वाले लोगों को उनके गांव में ही और बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। इस मेडिकल मोबाइल वैन को गुरुवार को डीसीएम श्रीराम समूह चीनी कारखाने अजबापुर जिला लखीमपुर खीरी में आयोजित एक समारोह में डीसीएम समूह के वरिष्ठ अधिकारियों (कॉर्पोरेट कार्यालय दिल्ली से जीएम सीएसआर सहित) और राज्य सरकार (दिल्ली के कॉर्पोरेट कार्यालय से जीएम सीएसआर सहित) की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सीएचसी पसगवां के अधीक्षक डॉ अश्विनी कुमार सहित चीनी मिल और ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments