● ब्लॉक स्तर पर लगेगे पंजीकरण शिविर, डीएम ने जारी किया रोस्टर
लखीमपुर खीरी 23 फरवरी। वरिष्ठजनों के लिए "राष्ट्रीय वयोश्री" एवं दिव्यांगजनों के लिए "एडिप योजना" मे सहायता उपकरण दिये जाने के लिए ब्लॉक स्तर पर पंजीकरण सह परीक्षण शिविर के आयोजन का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने रोस्टर जारी किया है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वृद्धजन के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना, दिव्यांगजन के लिए एडिप योजना के तहत सहायता उपकरण प्रदान किये जाने के लिए तिथिवार 18 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन निर्धारित किया है, जिस पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा सहमति दी है। शिविर मे एलिम्को कानपुर की विषेशज्ञ टीम द्वारा वृद्धजन के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना व दिव्यांगजन के लिए एडिप योजना के अन्तर्गत सहायता उपकरण प्रदान किये जाने हेतु परीक्षण/पंजीकरण किया जायेगा।
उक्त शिविरो मे वयोश्री योजना के तहत आवेदक (60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक) द्वारा आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र फोटो प्रस्तुत किया जायेगा। तथा एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन (न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता) द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व फोटो प्रस्तुत किया जायेगा। आवेदको को पंजीकरण हेतु कोई भी शुल्क देय नही होगा।
आवेदको को अपने साथ निम्न प्रपत्र लाने होगें-
योजना : वयोश्री योजना - (वृद्धजन) :
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ( वार्षिक आय रू0 180000.00 से कम), फोटो।
योजना : एडिप योजना - (दिव्यांगजन ) :
न्यूनतम 40 प्रतिशत तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रू. 180000.00 से कम), फोटो।
● .....यह है ब्लाकवार पंजीकरण शिविरों की नियत तिथियां :
24 फरवरी : विकास खण्ड परिसर फूलबेहड
25 फरवरी : विकास खण्ड परिसर नकहा
27 फरवरी : विकास खण्ड परिसर पसगवां
28 फरवरी : विकास खण्ड परिसर मोहम्मदी
01 मार्च : विकास खण्ड परिसंर कुंभी (गोला)
02 मार्च : विकास खण्ड परिसर बिजुआ
03 मार्च : विकास खण्ड परिसर बॉकेगंज
04 मार्च : विकास खण्ड परिसर निघासन
13 मार्च : विकास खण्ड परिसर रमियाबेहड
14 मार्च : विकास खण्ड परिसर पलिया
15 मार्च : विकास खण्ड परिसर ईसानगर
16 मार्च : विकास खण्ड परिसर धौरहरा
17 मार्च : विकास खण्ड परिसर मितौली
18 मार्च : विकास खण्ड परिसर बेहजम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments