Breaking

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में किया गया जागरूक

● देश के भविष्य को तंबाकू उत्पाद के सेवन से बचाना है जरूरी- डॉ. अनिल गुप्ता

लखीमपुर खीरी। देश के भविष्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से बचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत सीएमएस इंटर कॉलेज लखीमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कैंप में बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में बताया गया।

एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने इस दौरान अपने संबोधन में बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान और बीमारियों से अवगत कराते हुए बताया कि तंबाकू में मौजूद 4000 से अधिक जहरीले तत्व तमाम बीमारियों का कारण बनते हैं। जिनमें दांतों में सड़न, मोतियाबिंद, बालों का झड़ना, फेफड़ों में कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बेरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु और गैंग्रीन जैसी बीमारियां शामिल हैं। युवाओं में भी तंबाकू पदार्थों के सेवन की लत बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जिससे वह इससे दूर रह सके। तंबाकू का सेवन बीमारियों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को भी गर्त में धकेलता है। ऐसे में शासन द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एनसीडीपीडी एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ राकेश गुप्ता सहित जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments