Breaking

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बाकेगंज के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

                राजीव कुमार
बांकेगंज खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत ईंट भट्टे के सामने ट्रक से सीमेंट उतार कर पल्ली  से पुनः सीमेंट को ढक रहे मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए हैं। जिससे तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बांकेगंज सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
                    वीरेंद्र कुमार
मालूम हो कि गोला बांकेगंज रोड पर स्थित रतनलाल जगदीश प्रसाद अग्रवाल ईंट भट्ठा के निकट मौरंग और सीमेंट की दुकान के सामने ट्रक खड़ी थी जिससे 18 वर्षीय राजीव पुत्र रघुनाथ, 17 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र जुगनू और 20 वर्षीय छोटू पुत्र बद्री सीमेंट की बोरियां उतार रहे थे। बोरिया उतारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने उनसे तिरपाल सही करने को कहा तीनों ट्रक पर चढ़कर तिरपाल सही करने लगे। जहां ट्रक खड़ी थी उसके ऊपर 11,000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन थी।  तीनों मजदूर उसी की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 2 मजदूर ट्रक से नीचे आकर गिरे। राजीव ट्रक में ही गिर गया। मजदूरों को नीचे गिरता देख ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। राजीव के गले में गहरी चोट आई है। तीनों घायलों को बांकेगंज सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है और न ही कोई एप्लीकेशन हमें प्राप्त हुई है। वही सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर है।
                       बद्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments