लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
● पलिया- बंसी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में 3 नेपाली ऑटो लिफ्टर पकड़े गए,चालान किया गया
● मैगलगंज थाना क्षेत्र के कुकुरगोती गाँव निवासी मदन लाल के मकान में बीती रात लाखो के जेवरात सहित 8 हजार की नकदी चोरी,पुलिस को दी गई सूचना
● मोहम्मदी थाना की पुलिस चौकी मूडानिजाम चौकी क्षेत्र के पिपरिया कप्तान में पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
● धारदार हथियार से एक युवक ने दूसरे युवक पर किया जानलेवा हमला,
युवक की गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर,
नीमगांव थाना क्षेत्र की बेहजम पुलिस चौकी के बहादुरपुर का मामला
● गोला के पूर्व स्वर्गीय विधायक गोला अरविंद गिरी की फेसबुक आईडी हुई हैक
हैकर्स ने अश्लील फोटो लगाए स्टेटस पर
भाजपा की आईटी टीम लगी है आईडी रिकवरी करने में
● हर परिवार के पास अब अपनी खास आईडी होगी। उत्तर प्रदेश शासन ने परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया गया है। यह परिवार आईडी 12 अंकों की होगी। राशन कार्डधारकों को परिवार आईडी बनवाने की जरूरत नहीं होगी, उनका राशन कार्ड नंबर ही परिवार आईडी होगी। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
● डीएम ने जिला मुख्यालय पर जिला पुरुष चिकित्सालय (पुराना परिसर) में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर ब्लॉकवार प्रगति जानी। निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई।
● भीरा- ठगी के शिकार हुए खाताधारकों ने नगर की एसबीआई बैंक के गेट पर लगाया ताला
एसबीआई मिनी बैंक संचालक कई खाताधारकों के साथ ठगी कर हुआ था फरार
-गुस्साए खाताधारकों ने आज एसबीआई बैंक पहुंचकर बैंक के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
-लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीरा नगर की एसबीआई बैंक का खुलवाया ताला
● कस्ता के पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों में हुई भिड़ंत
-दोनों बाइक सवारों को आई चोटें
-कस्ता पुलिस पिकेट के सिपाहियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी भेजा
● लखीमपुर खीरी :
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने किया नीमगाँव थाने का औचक निरीक्षण...
पुलिस की विजिबलिटी न होने पर एसपी खीरी ने नाराजगी व्यक्त...
थाने में दस्तावेजों के रख रखाव और साफ सफाई पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया और नीमगांव चौराहे पर अतिक्रमण देखकर भी जताई नाराजगी।
● सम्पूर्णानगर चीनी मिल ने 30 दिसम्बर तक का भुगतान भेजा :
सम्पूर्णानगर- खीर। खीरी- पीलीभीत उपक्रम किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर ने सोमवार को किसानों के खाते में भुगतान भेजा है। मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी राम सेवक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक पेराई किये गए गन्ने का बकाया भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। भेजी गई रकम लगभग 14 करोड़ 99 लाख 2000 हजार रुपये है।
● कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल की गई बरामद; पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वाहन स्वामियों को प्रतीकात्मक रुप से दी गई मोटरसाइकिल की चाबियाँ।
● थाना भीरा पुलिस द्वारा, हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त विजय शंकर पुत्र बालकराम शुक्ला को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बांका बरामद।
● डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अमृत सरोवर राजापुर पहुंचकर अमृत सरोवर परिसर के सन्निकट अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर के सुंदरीकरण को बरकरार रखते हुए इसे और बेहतर बनाने पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि सरोवर के गेट का भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
● मीजल्स रूबैल्ला लेमिनेशन विशेष टीकाकरण अभियान फेस 2 का उद्घाटन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मल नगर में किया। जिसका उद्देश्य लाभार्थी बच्चों को 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। इसके अंतर्गत 16 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चों को जो किसी भी तरह के टीकाकरण से छूटे हुए हैं उन्हें टीकाकरण किया जाना है।
● आईएचआईपी कार्यक्रम के अंतर्गत तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर और जिला स्तरीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ ऑफिस सभागार में हुई। इसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
● एक्शन में एसडीएम : एसडीएम सदर के नेतृत्व में शीघ्र ही खीरी टाउन के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगा प्रशासनिक एक्शन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments