प्रयागराज। महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा। शनिवार को भोर से संगम समेत व गंगा-यमुना के घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। शिवालयों में श्रद्धालु विधिविधान से अभिषेक, पूजन कर मनोवांक्षित फल की कामना करेंगे।तक्षकतीर्थ, नागवासुकि मंदिर, मनकामेश्वर महादेव, दशाश्वमेध मंदिर, सोमेश्वर महादेव, पड़िला महादेव, शिवकोटि महादेव, पंचमुखी महादेव, ललितेश्वर महादेव, दरवेश्वर महादेव, हिम्मतगंज शिवाला, गंगोली शिवाला, खुल्दाबाद शिवाला, मुठ्ठीगंज स्थित भोलेगिरि, बलुआघाट शिव मंदिर, हनुमत निकेतन समेत शहर के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालु विधिविधान से जलाभिषेक, रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।मंदिरों में एक दिन पहले विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। मनकामेश्वर मंदिर में प्रवेश द्वार को सजाया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध रखने बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। वहीं शहर के तमाम इलाकों मेंं भगवान भोले बाबा की शिव बारात भी निकाली जायेगी। इस बारात में हाथी घोड़े के साथ भक्ति गीतों पर लोग नाचते गाते हुए बारात में शामिल होंगे। लोकनाथ चौराहे से भव्यता के साथ शिव बारात निकाली जायेगी।
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023
प्रयागराज / कल महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु लगायेंगें आस्था की डुबकी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments