Breaking

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ६६

● तिकुनिया कांड के तीन आरोपियों सुमित जायसवाल रिंकू राणा और आशीष पांडे की हुई रिहाई।

●  25 फरवरी से 4 मार्च तक नही जमा होंगे लखीमपुर शहर के बिजली उपभोक्ताओं  के बिजली के बिल

●  लखीमपुर खीरी, तिकुनिया हिंसा कांड मामला,आज जिला कारागार से जमानत पर 3 लोगों की हुई रिहाई,  सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, रिंकू राणा की जेल से जमानत पर हुई रिहाई।

●  मेडिकल कालेज का
80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, neet 2023 में कॉलेज की MBBS सीटों पर भी होगा प्रवेश, विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि काउंसलिंग के बाद प्रवेश पूर्ण होते ही इसी वर्ष में प्रारम्भ होगी पढ़ाई, जब तक संबंधित हॉस्पिटल नही निर्मित होता है, मोतीपुर जिला अस्पताल व महिला अस्पताल लखीमपुर में उपचार होगा, स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा, देवकली रोड पर भी चहलपहल बढ़ेगी।

● संकटा देवी सड़क अपडेट - दो दिन तोड़फोड़ न करें व्यापारी, लखीमपुर- महाशिवरात्रि के मौके पर प्रशासन ने संकटा देवी रोड के दुकानदारों से दो दिन के लिए अपना अतिक्रमण की तोड़फोड़ रोकने की अपील की -  यह जानकारी ईओ नगरपालिका संजय सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि ऐसा निर्देश एसडीएम सदर ने दिया है, शिवरात्रि के बाद सराफा बाजार में सड़क चौड़ीकरण के निशान लगा दिए जाएंगे जिससे दुकानदार अपनी दुकानों में शटर लगवा सकें।

● लखीमपुर- सरकारी रकम के गबन का आरोपी बर्खास्त 
-गबन के आरोपी बाबू को बर्खास्त किया गया
-64 लाख से अधिक रकम की हेराफेरी की थी 
-62 लाख की चोरी दिखा केस दर्ज कराया था
-गोला विद्युत डिवीज़न में तैनात बाबू इशरत खां
-बाबू को MVVNL एमडी ने बर्खास्त किया.

● हैदराबाद थाना क्षेत्र  में युवक की मांगलिक कार्यक्रम में निर्मम हत्या, सभी आरोपी हिरासत में लिए गए।

● हटाई गई यूपी की बेसिक शिक्षा निदेशक सुभा सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को दिया गया चार्ज।

● हत्या :
➡मांगलिक कार्यक्रम में युवक की निर्मम हत्या
➡ईंट से कूचकर युवक की निर्मम हत्या से सनसनी
➡प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही
➡पुलिस ने 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया
➡हैदराबाद के भललिया बुजुर्ग में हुई निर्मम हत्या

● तैयारी :
शिव बारात को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी,
शहर में भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात,
एक प्लाटून पी एस सी भी की गई तैनात,
चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नज़र,
ड्रोन से होगी जलूस की निगरानी,
अराजकतत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र।

● इमली चौराहा रोड पर एक दुकानदार करता था कोचिंग जाती छात्रा को रोज परेशान, 
आज परिजनों ने की धुनाई।

● मितौली-कस्बे की पुरानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक फिसली। बाइक सवार दंपति सहित चार घायल, घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

● मितौली के जमुनहा (चटौरा) गांव में बालक के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

●  लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा गया चीनी नागरिक, जांच शुरू
-शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर पर पकड़ा गया चीनी नागरिक
-बॉर्डर क्रॉस करते वक़्त एसएसबी ने चीनी नागरिक को पकड़ा
-सुरक्षा एजेंसी कर रहीं चीनी नागरिक से पूछताछ
-चीनी नागरिक के दस्तावेज की हो रही है जांच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments