Breaking

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

एक्शन में रेलवे / रेल विकास के साथ खेल विकास में सक्रिय हुआ महकमा

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: डीआरएम ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को दी भावभीनी विदाई :
लखनऊ 02 फरवरी 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा 50 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। 
      इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, सहायक कार्मिक अधिकारी/प्रथम व एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: रेल अधिकारियों ने किया गोंडा - बाराबंकी रेलखंड संरक्षा का निरीक्षण 
      लखनऊ 02 फरवरी 2023। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक  आलोक कुमार सिंह, मुख्य संचार इंजीनियर पी.के.राय, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर/फ्रेट कृष्ण कुमार, मुख्य इंजीनियर/टी.पी.  बी.एस.राजकुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर/सा0  डी.के. यादव की उपस्थिति में आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन)  शिशिर सोमवंशी एवं मण्डल के शाखा अधिकारियों के साथ गोण्डा-बाराबंकी रेलखण्ड का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया गया। 
       निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा ने संरक्षा आडिट टीम के साथ करनैलगंज-सरयू के मध्य नान इंटरलाक गेट सं0 283, 284 एवं गेट सं0 288 पर सरंक्षा उपकरणों के रख रखाव व गेटमैनों की तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जांच की।
       इसके पश्चात प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने घाघराघाट-चौकाघाट के मध्य घाघरा नदी पर स्थित ब्रिज सं0 391 पर ब्रिज स्पैन, पाथवे, चैनल स्लीपर, आयल एवं ग्रीसिंग, नट/बोल्ट व पेंटिंग इत्यादि का संरक्षा निरीक्षण किया। 
       तदुपंरात प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने बुढ़वल जं0 एवं बिन्दौरा स्टेशनों की परिचालनिक कार्यप्रणाली के साथ-साथ पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी तथा विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप परिचालनिक प्रबंधन, संरक्षा के दृष्टिगत स्टेशनों पर एसडब्लूआर के तहत संरक्षा उपकरणों की जॉच करते हुए उपस्थित अधिकारियों को अपने सुझाव एवं निर्देश दिये। 
        निरीक्षण के अन्त में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मेहरोत्रा ने बिन्दौरा-जहॉगीराबाद के मध्य पॉइंट क्रासिंग सं0 201 तथा कर्व सं0 06 का संरक्षा निरीक्षण किया। 
        इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सा0, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0 एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: आजमगढ़ से बहराइच के बीच तीन फेरे चलेगी विशेष ट्रेन :
गोरखपुर, 02 फरवरी, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05192 आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच एवं 05191 बहराइच-गोरखपुर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी का संचलन 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को तीन फेरों के लिये किया जायेगा । इस विशेष गाड़ी में यात्रियों को कोविड के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा । 
05192 आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को आजमगढ़ से 06.00 बजे प्रस्थान कर सठियांव से 06.17 बजे, मुहम्मदाबाद से 06.27 बजे, मऊ से 06.55 बजे, इन्दारा से 07.10 बजे, बेल्थरा रोड से 07.46 बजे, सलेमपुर से 08.24 बजे, भटनी से 09.05 बजे, देवरिया सदर से  09.42 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, आनन्दनगर से 12.12 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.39 बजे, बढ़नी से 13.42 बजे, तुलसीपुर से 14.14 बजे, बलरामपुर से 14.47 बजे तथा गोण्डा से 15.50 बजे छूटकर बहराइच 17.05 बजे पहुंचेगी । 
वापसी यात्रा में 05191 बहराइच-गोरखपुर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को बहराइच से 18.15 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 19.40 बजे, बलरामपुर से 20.27 बजे, तुलसीपुर से 21.02 बजे, बढ़नी से 21.38 बजे, सिद्धार्थनगर से 22.33 बजे, आनन्दनगर से 23.02 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से  00.40 बजे, देवरिया से 02.02 बजे, भटनी से 02.40 बजे, सलेमपुर से 02.57 बजे, बेल्थरा रोड से 03.17 बजे, इन्दारा से 03.30 बजे, मऊ से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.12 बजे तथा सठियांव से 04.25 बजे छूटकर आजमगढ़ 04.45 बजे पहुंचेगी । 
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे । उक्त जानकारी पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

 ◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: चंडीगढ़ - लखनऊ एक्सप्रेस में लगेंगे आरामदायक एवं सुरक्षित अत्याधुनिक एल.एच.बी. रैक :
गोरखपुर, 02 फरवरी, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या-15011/15012 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस में लगाये जा रहे आई.सी.एफ. कन्वेंशनल रेकों के स्थान पर आरामदायक एवं सुरक्षित अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक लगाये जायेगें। फलस्वरूप इस गाड़ी की कोच संरचना में परिवर्तन निम्नवत होगा ।
15011 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस में 14 फरवरी,2023 से एवं 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस में 15 फरवरी,2023 से एल.एच.बी. रेक लगाया जायेगा, जिसके फलस्वरूप इन गाड़ियों में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी के 01 सहित कुल 16 कोच आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: धमाकेदार जीत के साथ इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने किया फाइनल में प्रवेश :
“IDL-2023”
इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग(टी-20 क्रिकेट)
       लखनऊ 02 फरवरी 2023 : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित दूसरा सेमीफाइनल मैच कामर्शियल चैलेंजर्स व इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवरों में 108 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें धरम सिंह ने सर्वाधिक 25 रन, मनीष झा व रोहित ने 14-14 रन, सुमित वत्स ने 12 रनों का योगदान दिया। कामर्शियल चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजय शर्मा, मोनू राज, गुरमीत सिंह व इमरान हसन ने 02-02 विकेट तथा महेश प्राप्त ने 01 विकेट प्राप्त किया।
       लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेंजर्स की टीम 19.3 ओवरों में 102 रन बनाकर आल आउट हो गयी। कामर्शियल चैलेंजर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इमरान हसन ने 20 रन, अम्बर प्रताप सिंह ने 18 रन, ए.थापा ने 16 रन व मोनू राज ने 12 रनों योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 06 विकेट व मनीष झा, सौरभ व रामदेव ने 01-01 विकेट प्राप्त किये।
       इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबले में कामर्शियल चैलेंजर्स को 06 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।
       “IDL-2023” टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स एवं सिक्योरिटी हंटर्स के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी  जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने एक विज्ञप्ति में दी।
◆ स्पर्श सिन्हा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments