● युवा देश की रीढ़, आत्मनिर्भर भारत में युवाओं का योगदान अतिमहत्वपूर्ण
लखीमपुर खीरी 21 फरवरी। गांव में नेतृत्व क्षमता को विकसित कर ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की सहभागिता के लिए नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में युवा नेतृत्व, सामुदायिक विकास प्रशिक्षण जिला ग्राम विकास संस्थान में आयोजित हुआ।
सोमवार को इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनु लाल डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता अनूप सक्सेना, आईटी विभाग के प्रमुख शौर्य सक्सेना जी उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं का सौभाग्य है कि इस प्रकार का अवसर नेहरू युवा केंद्र सभी युवाओं के लिए उपलब्ध करा रहा है। युवाओं को बढ़-चढ़कर राष्ट्र निर्माण के विकास के लिए हिस्सा लें और सरकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें।
जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को जागरुक करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। जिससे देश का विकास हो सके और सभी युवाओं को अच्छे रोजगार मिल सके। नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर के द्वारा यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत भोजन आवास व यात्रा भत्ता भी प्रतिभागियों को दिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित चौधरी, मनु लां कॉलेज प्रवक्ता अनूप सक्सेना, नेहरू युवा केंद्र राज्य प्रशिक्षक पुनीत शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया, जिसमें कई विषय पर चर्चा की।आत्मनिर्भरता हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। इस प्रकार प्रतिदिन की दिनचर्या में प्रातःकाल मे योगाभ्यास, मध्यकाल में वार्तालाप, संध्याकाल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं में नेतृत्व की नई ऊर्जा का प्रवाह कर जागृत किया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में संदीप वर्मा, कीर्ति वर्मा, रितेश कुमार, आलोक शुक्ला, शोभित मौर्या, कन्हैया अवस्थी, सौरभ त्रिवेदी, देवेंद्र पाल प्रशांत मिश्रा आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत मे 40 युवा प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने अतिथियों,प्रशिक्षकों, स्वयं सेवकों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।तीन दिवसीय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments