Breaking

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा : डीएम ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम के निर्देश पर एडीएम समेत सभी एसडीएम ने देखे परीक्षा केंद्र, परखी व्यवस्थाएं

लखीमपुर खीरी 24 फरवरी।  खीरी में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज पहुंचकर चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को भी देखा।

डीएम ने परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, केंद्र व्यवस्थापक कक्ष सहित विभिन्न परीक्षा कक्षों का जायजा लिया, सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली। डीएम ने कंट्रोल कक्ष से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का अवलोकन भी किया। सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाये रखने हेतु अपने उत्तरदायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वहन करें।

परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टीवी की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों इत्यादि के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एडीएम संजय कुमार सिंह ने भी जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सदर तहसील क्षेत्र में एसडीएम श्रद्धा सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज, अबुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज एवं पलिया में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने छाजू राम इंटर कॉलेज भीरा, तहसीलदार आशीष सिंह ने आदर्श इंटर कॉलेज, नायब तहसीलदार ने बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज, संपूर्णानगर पब्लिक इंटर कॉलेज सहित खजुरिया के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां अफसरों ने उपस्थित प्रधानाचार्यों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया। 

निघासन में एसडीएम राजेश कुमार ने राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज सिंगाही गांधी इंटर कॉलेज बेलरायां, सरस्वती विद्या मंदिर बेलराया, मोहम्मदी में एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने पीडी भारतीय इंटर कॉलेज, जेपी इंटर कॉलेज, रामाश्रय इंटर कॉलेज, नायब तहसीलदार लल्लूराम शुक्ला ने नालंदा शिक्षण संस्थान मछेछा, नालंदा शिक्षा निकेतन बनका, अमर निशा इंटर कॉलेज जसमणी, आप इंटर कॉलेज सहदेवा सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराएं। यदि किसी भी केंद्र व्यवस्थापक या सह केंद्र व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

मितौली में एसडीएम विनीत उपाध्याय ने राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज, चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज, राठौर मिशन बालिका इंटर कॉलेज एवं धौराहरा में एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने कलावती बाल विद्या मंदिर, सीताराम मनावर इंटर कॉलेज, श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खमरिया का औचक निरीक्षण कर चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया, संबंधित को शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

गोला गोकरननाथ में एसडीएम अनुराग सिंह ने पब्लिक इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments