Breaking

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

प्रयागराज के व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, न देने पर जोड़ा 9 लाख ब्याज; फोड़ा बम, दी गोली मारने की धमकी

प्रयागराज शहर के मीरापुर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। जब उसने नही दिया तो शनिवार को ब्याज जोड़कर कुल 14 लाख रंगदारी मांगी गई। साथ ही घर पर बम से हमला भी कर दिया गया। 
इस बार बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारने और रिश्तेदारों के घर भी बम से हमला करने की धमकी भी दी।बम से हमले के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बम के हमले की सीसीटीवी फुटेज और धमकी के दो ऑडियो भी सामने आए हैं। फिलहाल व्यवसायी का परिवार दहशत में है। परिवार वालों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। अमन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़ित व्यवसायी अमन गुप्ता उर्फ बलराम ने कहा की 29 दिसंबर, को उसके वॉट्सऐप नंबर पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। उसने उसे महत्व नहीं दिया तो दोबारा 11 फरवरी को फोन करके 5 लाख रुपए देने और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद 12 फरवरी को घर पर बम से हमला कर दिया गया। हमले के बाद 14 फरवरी को दोबारा फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही पैसे न देने पर इस बार 9 लाख ब्याज भी जोड़ दिया गया। रुपयों का हिसाब बाकायदा पर्ची पर लिखकर वॉट्सऐप भी किया है।पुलिस उपायुक्त, नगर दीपक भूखर का कहना है कि इस मामले में करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments