Breaking

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

लखनऊ नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला के सामने लगी आग में जलीं 40 गाड़ियां

       ● फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला के सामने सड़क के उसपार 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भीखमपुर के पास नगर निगम की कबाड़ वाली गाड़ियां रखी हुई हैं।गुरुवार रात यहां आग लग गई।आग से लगभग 40 कबाड़ गाड़ियां जल गई हैं। आग की लपटों और धुएं से आसपास पॉश इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में फायर ब्रिगेड की छह और नगर निगम के चार टैंकर दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।बता दें कि जिस कबाड़ में आग लगी थी उसमें लगभग दो साल पहले भी आग लग चुकी है।तब लगभग 10 कबाड़ की गाड़ियां जली थीं। गुरुवार को फिर वहीं आग लगी।जिसको लेकर शाजिश की आशंका जताई जताई जा रही है।जहां पर आग लगी है वहां पर बड़ी संख्या में कबाड़ में वाली गाड़ियां खड़ी हैं।आग रात लगभग सात बजे लगी और लगभग नौ बजे बुझ पाई।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आग कबाड़ में लगी है। ऐसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ। आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments