● खीरी जिले के सीमांत गांवों में आरोग्यता का अमृत कलश लेकर निकलेगी गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा।
● स्वास्थ्य प्रहरियों को लेकर खीरी के सीमांत गांवों में सेहत की नेमत बांटेगी गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा
◆ 24 फरवरी को लखीमपुर में आ रही है गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा।
◆ 24,25,26 फरवरी को जनपद के सीमांत गांवों में लगेंगे स्वास्थ्य कैंप।
◆ 26 फरवरी को जी आई सी में लगेगा मेगा मेडिकल कैंप।
जनपद लखीमपुर खीरी में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा आ रही है। इस सेवा यात्रा द्वारा सुविधाओं से वंचित सीमांत के गांवों में स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी 23 को लखीमपुर के जी आई सी ग्राउंड पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जनपद स्तरीय आयोजन समिति की बैठक रानीगंज में संपन्न हुई। बैठक में आर एस एस विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा कार्य विभाजन अनुसार कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। आर एस एस जिला प्रचारक अविनाश ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर, एवम चिकित्सा छात्रों की कई टीमें रहेंगी जो 24 फरवरी 23 को लखीमपुर आएंगी जिनका स्वागत गोल्डन स्क्वायर, मिदनिया में किया जाएगा। वहां से सभी टीमों को सीमांत गांवों के लिए रवाना किया जाएगा। सेवा भारती के प्रान्त महामंत्री रजनीश ने बताया कि चिकित्सकों की अलग अलग टीमें अलग अलग गांवों में जाकर ग्राम वासियों और थारू ग्रामों के निवासियों के घरों में ही रात्रि विश्राम और भोजन करेंगी। 25 फरवरी को गांवों में मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाएगा तथा 26 फरवरी को सभी चिकित्सकों की टीमें आकर जी आई सी लखीमपुर में मेगा मेडिकल कैंप में प्रतिभाग करेंगी। मेडिकल कैंपों द्वारा हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। विभाग प्रचारक ने आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को कार्य योजना अनुसार अपने अपने दायित्व के निर्वहन का अनुरोध किया।
बैठक में आर एस एस सह जिला कार्यवाह अमरेश , आर एस एस जिला संपर्क प्रमुख नीरज सिंह, आर एस एस नगर कार्यवाह सानू शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री आशू मिश्रा, विहिप जिलाध्यक्ष विपुल पुरी, अनुराग अग्रवाल, सेवा भारती जिला कोषाध्यक्ष योगेश जोशी आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments