Breaking

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

कौशाम्बी पुलिस ने लगभग 01 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब को किया बरामद

एल एन सिंह । कौशम्बी क़े थाना संदीपनघाट पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि हाइवे के रास्ते से अवैध तस्करी करने वाले गैंग द्वारा गाडियों में अवैध शराब व मादक पदार्थ लादकर पंजाब से बिहार ले जा रहा है। बीती रात्रि को संदीपनघाट थानाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता पुलिस बल द्वारा तेरामील तिराहे के पास 01 कंटेनर वाहन को रोका गया तो ड्राईवर कूद कर भागा जिसे तत्काल मौके पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया । कंटेनर को चेक किया गया तो शराब की सैकड़ो पेटियां बरामद हुई।अवैध शराब की तस्करी आटोपार्टस कंसाईनमेन्ट की बिल्टी बनाकर की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बताया कि यह खेप बिहार में शराब बन्दी होने व आगामी होली के त्योहार के लिये अधिक कीमत में बेचने हेतु बिहार ले जाया जा रहा था । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ है.कंटेनर को चेक किया गया तो उसमें 224 पैकेट 180 ML कुल 10752 शीशी, 236 पैकेट 375 ML कुल 5664 शीशी व 255 पैकेट 750 ML कुल 3060 शीशी इम्पीरियल ब्लू तथा 10 पैकेट 750 ML कुल 120 शीशी ब्लेन्डर प्राईड अवैध शराब तथा 10 पैकेट 500 ML कुल 240 केन रैकबर्ग बीयर पंजाब निर्मित प्रत्येक पर केवल पंजाब मे बिक्री हेतु अंकित है बरामद की गयी ।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संदीपन घाट थाना पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक अवैध शराब जो कि तस्करी कर पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।ट्रक में कुल 735 गत्ते अवैध शराब जिसमे इंपीरियल ब्लू,ब्लेंडर प्राइड और बीयर भी शामिल है जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ है।पुलिस नें ट्रक से उतरकर भाग रहे एक तस्कर को भी पकड़ा है जो कि अलवर राजस्थान का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments