Breaking

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कल जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन कर देगा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर खीरी।
 ● 18 जनवरी को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन।
◆ एनपीएस का  विरोध एवम पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ
 
 
विभाग द्वारा नई पेंशन योजना स्कीम (NPS) को शिक्षकों पर जबरदस्ती लागू किया जा रहा है। । इसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ,  लखीमपुर खीरी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन कार्यक्रम तय किया गया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को अपराह्न 03.00 बजे बी.एस.ए. ऑफिस परिसर, लखीमपुर में जनपद के  शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन  कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और एनपीएस का  विरोध एवम पुरानी पेंशन  बहाली की मांग करेंगे। 
इस सम्बन्ध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वित्त एवम लेखाधिकारी को सौंपा जाएगा। 
कार्यक्रम के संयोजक एवम संगठन के जिला महामंत्री संतोष भार्गव ने कहा कि संगठन एनपीएस का पूर्णतया विरोध करता है तथा पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग करता है और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु संगठन अपने प्रयास सदैव करता रहेगा।
उक्त जानकारी विनोद मिश्रा, जिलाध्यक्ष, संतोष भार्गव, जिला महामंत्री, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments