09/12/2022 सूचना एवं संचार के दैनिक जनजागरण विचार के अंतर्गत सृजित लखीमपुर डायरी में एक दिसंबर से प्रतिदिन खीरी जनपद की महत्वपूर्ण खबरें व सूचनाएं प्रकाशित की जा रही हैं। दैनिक जनजागरण न्यूज के इस कालम लखीमपुर डायरी में हमारा प्रयास रहता है कि पाठकों को जिले की एक्टिविटी से तथ्यात्मक अपडेट देते रहें। यदि जनहित और जनसरोकारों से जुड़ी सूचनाए, खबरे आप लखीमपुर डायरी में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप हमें 8800127319 व्हाट्सएप्प नम्बर पर शाम 6 बजे से पहले मैसेज द्वारा दे सकते हैं।
■ वन्यजीव संरक्षण :
● बांकेगंज खीरी। अपनी अकूत वन संपदा और वन्यजीव जंतुओं के लिए विख्यात दुधवा राष्ट्रीय उद्यान अस्सी के दशक तक भारतीय ऐंटीलोप कहे जाने वाले कृष्णमृग या काला हिरण से आबाद थे। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में सबसे अधिक संरक्षण दिए जाने के बाद भी घटते जंगल और अवैध शिकार के परिणामस्वरूप दुधवा के जंगलों से ये पूरी तरह विलुप्त हो गये। हिरणों के लिए विश्वप्रसिद्ध दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में इसे पुनर्स्थापित करने के प्रयास भी नहीं किये गये। गोलागोकर्णनाथ संवाददाता धर्मवीर गुप्ता
■ एक्शन में मिशन शक्ति :
● मिशन शक्तिi अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियो टीम थाना चन्दन चौकी, तिकुनिया, मोहमदी, फरधान द्वारा अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों,कॉलेज,ग्राम/मौहल्लों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओ/बालिकाओ/छात्राओ को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक कर संदिग्धों से पूछताछ करके सख्त हिदायत दी गई।
● गोला कॉरिडोर लखनऊ से गोला पहुँची निरक्षण टीम, आज कॉरिडोर की रूप रेखा तैयार की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमन गिरी के साथ नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक श्री गिरी ने गोला कॉरिडोर को बताया पूर्व विधायक श्रधेय अरविंद गिरी का सपना था जो अब साकार हो रहा है।
● लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ रोशन जैकब अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची, जहां उनके आगमन पर कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद आयुक्त डॉ रौशन जैकब कलेक्ट्रेट सभागार पहुची, जहा छोटी काशी शिव मंदिर के कॉरिडोर व पाथवे, पर्यटन विकास का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को कंसल्टेंट कंपनी ने दिया। कंसल्टेंट द्वारा दिए प्रेजेंटेशन पर अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने मंथन किया।
◆ जीएसटी
● निघासन कस्बे लगातर दूसरे दिन भी जीएसटी टीम के पहुँचने की खबर, कई दुकानदार दुकाने बंदकर हुए गायब, इसमें कुछ दुकानदार ऐसे भी है शामिल जो जीएसटी का भरते हैं बराबर टैक्स।
● मोहम्मदी 3 दिन पूर्व सेल टैक्स के अधिकारी आए थे जिसको लेकर तमाम दुकानों पर छापेमारी की थी 2 दिन कोई नहीं आया लेकिन हड़कंप मचा रहा आज फिर अचानक सेल टैक्स के अधिकारी बाजार गंज में आए हुए हैं जैसे ही सूचना व्यापारियों को पता चली सभी के शटर हुए नीचे।
● जीएसटी की टीम की पूरे जिले में शहर सहित कई कस्बो में छापेमारी जारी..... व्यापारी बार बार खौफ के चलते, उठा रहे गिरा रहे शटर।
● नगर पालिका में चहेतों को काम देने का एक और मामला हुआ उजागर। कार्य के लिए बिना रजिस्टर्ड फर्म को दिया गया जल कल का काम, भुगतान भी हो गया। पुराने ठेकेदारों को किया गया दरकिनार। जलकल का काम करा चुके तमाम ठेकेदारों का बकाया है भुगतान।
● मैगलगंज खीरी। किसान नेता श्यामू शुक्ला द्वारा आज आत्मदाह किये जाने की चेतावनी को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, यादव मोहल्ला से बाईपास मार्ग पर मितौली सर्किल के सभी थानों का फोर्स पहुंचा।
और आखिरकार किसान नेता ने आत्मदाह का प्रयास कर लिया, मौके पर अफरा तफरी। किसान नेता को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
● ईसानगर क्षेत्र में ग्रामीणों ने साड़ी ब्लाउज पहनकर चोरी करने जा रहे एक चोर को पीटा , चोर की हुई मौत, गांव में छाया सन्नाटा। क्षेत्राधिकारी ने जारी बाइट में बताया कि मृतक की पहचान मिर्जापुर जिले के बलराम के रूप में हुई है, पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
● विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते खीरी रोड स्थित शहर के सबसे पुराने प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल में छुट्टी के बाद आज फिर बच्चो के बीच हुई जबरदस्त हाथापाई और मारपीट, आये दिन हो रही है अक्सर स्कूली बच्चो की आपस मे लड़ाई.....।
● एसपी खीरी के निर्देश पर जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना फरधान पुलिस द्वारा नफर वारण्टी अभियुक्त दीपक कुमार चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी समेत 05 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
■अजब गजब :
●लखीमपुर शहर का एक मामला संज्ञान में आया है। जहां प्यार में चोट खाये व्यक्ति ने रोजगार के प्रति खुद को समर्पित करते हुए लोगों को तरह तरह के स्लोगन्स से आगाह करना शुरू किया है। यह दिलजला प्यार में असफल हुए लोगो से आधा किराया लेता है।
पहले थे दीवाने अब लगे हैं कमाने, प्यार में धोखा खाये एक रिक्शेवाले ने ऐसे कई स्लोगन अपने ई रिक्शे पर लिखा रखे हैं। उससे कारण पूछा गया तो उसने पूरी कहानी बताई।कोतवाली सदर इलाके की एक मोहल्ले निवासी रिंकू बताते हैं कि वह एक लड़की से प्रेम करते थे। इस चक्कर में प्रेमिका से शादी के बाद उसके साथ जिंदगी कटेगी। यह प्यार में चोट खाये लोगों से लेते हैं आधा किराया।
● मितौली : कस्ता में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
■ ●कथित नकली खाद पकड़े जाने के मामले में हाई कोर्ट ने व्यापारी मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, इस मामले में प्रशासन ने उक्त व्यापारी के खिलाफ तीन एफ आई आर दर्ज कराई थी , तीनों ही f.i.r. में हाईकोर्ट ने याचिकाओं को अंतिम रूप से निस्तारित करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।@ऋषभ टीम
● ढखेरवा के पास स्थित गौरिया इंडेन गैस एजेंसी से पिकप लोड होकर गैस वितरण करने क्षेत्र में जा रही थी जो टहारा के पासअभी शाम को बंधे पर पलट गई। जिसमें करीब 40 सिलेंडर सड़क पर गिर गए। सिलेंडर गिरने से राहगीरों में अफ़रातफ़री मच गई। फिलहाल कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है
उक्त जानकारी रामप्रसाद यादव भूलनपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा प्राप्त हुई। @ऋषभ टीम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments