काकोरी बलिदान दिवस सप्ताह काकोरी के शहीदों की स्मृति के अवसर पर बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन प्रयागराज की ओर से अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया गया। कार्यक्रमों का उद्घाटन शहीद रोशन सिंह शहीद स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरी, तथा प्रधानाचार्य स्वरूपरानी अस्पताल श्री एस.पी. सिंह द्वारा पुस्पांजलि अर्पित करते हुए जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा शहीद स्थल से चन्द्रशेखर पार्क तक रैली निकालकर किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी में काकोरी के शहीद क्रांतिकारियों का विवरण, उनकी गिरफ्तारी, उनपर लगाई गई चार्जशीट, संगठन के अभिलेख, चन्द्रशेखर आजाद का हाथ लिखित पत्र आदि अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वंदे मातरम् गीत ज्वाला देवी विद्यालय की छात्राओ द्वारा तथा ब्लेज रॉक बैंड ग्रूप द्वारा देशभक्ति से प्रेरित गीतों का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत श्री भोलानाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी प्रयागराज,श्री गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, डॉ रामनरेश पाल क्षेत्रिय पुरातत्व अधिकारी तथा श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हषर्वर्धन बाजपेई, श्री गणेश केशरवानी महानगर अध्यक्ष बीजेपी प्रयागराज, श्री चंद्रबली पटेल समाजसेवी, श्री रंगबाली पटेल, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, , श्री विकास यादव,श्री रोशन लाल, मो शफीक, राजेश सोनकर, श्री अजय मौर्या सहित प्रयाग तमिल संगमम के अतिथिगणों की उपस्थित रही।
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022
Home
/
जनपद
/
काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर निकाली गयी रैली, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का किया गया आयोजन
काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर निकाली गयी रैली, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का किया गया आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments