● लखीमपुर : उत्साह के साथ हुआ जनपदीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने हवा में गुब्बारे छोड़ किया समारोह का आगाज, परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का मन मोहा। आज पुलिस लाइन्स ग्राउंड पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टैनी द्वारा हवा में गुब्बारे छोड़कर जनपदीय बेसिक शिक्षा एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
● सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में आज तरुण महोत्सव का उदघाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया।
●आज दिल्ली/एनसीआर से आये तराई वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मुनीर शर्मा का दैनिक जनजागरण न्यूज कार्यालय लखीमपुर में स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान श्री शर्मा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए न्यूज टीम ने मोमेंटो से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
● एसपी के निर्देश पर एक्शन में खीरी पुलिस :
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा एक नफ़र अभियुक्त रामनगर गांव के दयाराम पुत्र तुलसीराम को गिरफ्तार किया गया।
● थाना धौरहरा पुलिस द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त तौक़ीत पुत्र रहमतुल्ला को अवैध तमंचा - कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया।
● थाना फरधान द्वारा दो नफ़र वारंटी अभियुक्त मोतीलाल पुत्र बंशीलाल, एवं शाहिद अली पुत्र बाबूशाह को गिरफ्तार किया गया।
● स्वाट टीम व थाना खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने, जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित शातिर अभियुक्त सैदुल अंसारी को मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।
● सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट को जागरूक व नियम पालन के लिए संकल्पित कराया गया।
● महिला थाना द्वारा “इंटरनेशनल डे फॉर एलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वूमेन” के अवसर पर महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय एवं छात्राओं को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
अपराध :
लखीमपुर : कार पर ठाकुरवाद लिखने के मामले में महेवागंज चौकी इंचार्ज जांच में दोषी पाए गए, ।कार्रवाई तय
● धौरहरा : बेलवा गदियाना गाँव निवासी हिस्ट्रीशीटर तौकीर गिरफ्तार, 315 बोर तमंचा कारतूस बरामद, पुलिस ने भेजा जेल,;आरोपी के विरुद्ध धौरहरा से लखनऊ तक दर्ज है 11 अपराधिक मुकदमे।
● लखीमपुर खीरी- पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश सईदुल अंसार घायल, सईदुल अंसार पर दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक लूटपाट के मुकदमे.... बीती रात खीरी थाना क्षेत्र में हुई क्राइम ब्रांच थाना पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ सईदुल.....।
हादसा :
● लखीमपुर - गुरुनानक स्कूल के पास नहर में पलटा ई रिक्शा
● धौरहरा : कटौली से वाया ढखेरवा लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस पलटी, 26 लोग घायल। 4 जिला अस्पताल रेफर, धौरहरा बाईपास के पास पलटी बस, सीसीएचसी धौरहरा में चल रहा घायलों का इलाज। शुक्रवार 2:30 बजे की घटना।
● धौरहरा से कटौली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी दर्जनों सवारियां हुई घायल।
● मालपुर से पहले लखीमपुर भीरा राजमार्ग पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। पिकअप बस में हुई जोरदार टक्कर। किसी के हताहत होने की नही है सूचना। बस में सवार सवारियों के चोटिल होने की आ रही है सूचना। पहुंची भीरा पुलिस मौके पर।
समस्या
लखीमपुर:- बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई सहित तकनीकी सहायक हड़ताल पर पूर्ण रूप से काम बाधित 28 तारिक से चल रही लगातार हड़ताल,सप्लाई को लेकर दो जेई पर हुई कार्यवाही से नाराज अभियंताओं ने ठप किया कार्य, उपभोक्ता दर दर भटकने को मजबूर, 28 नवंबर से बिलिंग काउंटर भी बंद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments