Breaking

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

प्रयागराज: पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक विक्रम मौर्य का दिल का दौरान पड़ने से निधन डिप्टी सीएम केशव मौर्य, सांसद प्रमोद तिवारी ने जताया शोक

प्रयागराज : पूर्व ऊर्जा मंत्री व भाजपा के पूर्व विधायक विक्रमाजीत मौर्य का गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। दरभंगा स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार दोपहर दो बजे उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।
भाजपाईयों के साथ ही कांग्रेसियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।उनके निधन की सूचना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताया है। उन्हाेंने, भाजपा के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया है।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की राज्य सभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रहे सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा की विक्रमजीत मौर्य की मृत्यु  उनके लिए निजी क्षति है। पूर्व मंत्री से उनके आत्मीय सम्बंध रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किया है।वह 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से फाफामऊ (प्रयागराज) की सीट से चुनाव लड़े थे और जनता ने उन्हें अपना विधायक चुना था। इससे पहले वह बसपा की मायावती सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। केशव मौर्य के बेहद करीबियों में गिने जाते थे विक्रमाजीत मौर्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments