प्रयागराज ग्रामीण अंचल में इन दिनों किसानों के द्वारा धान की मड़ाई का कार्य कराया जा रहा है। वही धान की मड़ाई कराते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी के कारण जहां खेत में एकत्र किए गए धान के ढेर में आग लगने से कटी हुई धान की पूरी फसल ही जलकर राख हो गई। घटना बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चामू ग्रामसभा की है जहां के रहने वाले अंकित पटेल पुत्र मृत्युंजय पटेल जहां अपने ही ट्रैक्टर व धान के थ्रेसर से अपने ही धान की मड़ाई का कार्य कर रहे थे। वही मड़ाई के दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से धान की फसल के रखे ढेर में आग लग गई। जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन धान के सूखे पुआल व धान की फसल में आग लगने से आग विकराल रूप धारण कर ली जिसको देखते हुए मजदूरों के द्वारा तत्काल ही आग लगने की सूचना बारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। आग लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह से आग को तो बुझाया गया लेकिन तब तक किसान का थ्रेसर व ट्रैक्टर के साथ-साथ धान की तैयार फसल भी जलकर राख हो गई। वही पीड़ित किसान अंकित पटेल ने धान की फसल में आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल उप जिलाधिकारी बारा को भी दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद अंकित पटेल के द्वारा बताया गया कि लगभग दस बीघे धान की फसल जहां मड़ाई के लिए एकत्र की गई थी। वही ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी देखते ही देखते आग का गोला बन गई। किसी तरह से मजदूरों की मदद से ट्रैक्टर व प्रेशर को अलग करके ट्रैक्टर को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया।
गुरुवार, 8 दिसंबर 2022
ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से धान के ढेर लगी आग,फसल व ट्रैक्टर थ्रेसर जलकर हुआ राख

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments