Breaking

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

अखाड़ा चैंपियन बने साकिर पहलवान को पुरस्कार देकर बढ़ाया गया उनका हौसला

कौशाम्बी करारी क्षेत्र के बराई बन्धवा गांव में बीते कई वर्षों से पूर्व ग्राम प्रधान खालिक अहमद उर्फ निक्के के सहयोग से दो दिवसीय मेला और विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है इस मेले में दूर-दूर के पहलवान कुश्ती लड़ने आते हैं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय मेले और दंगल का आयोजन पूर्व ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आयोजित किया गया जहां ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष बूढ़े बच्चो ने मेले का लुफ्त उठाया मेले में खाने पीने के सामानों की दुकानों के साथ-साथ कॉस्मेटिक श्रृंगार के सामान सहित विभिन्न दुकानों से बाजार सजी रही जिनमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने जमकर खरीददारी की मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी लगातार मेले परिसर में मौजूद रही दो दिवसीय दंगल में प्रदेश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने कुश्ती लड़ी अखाड़ा चैंपियन साकिर पहलवान बने जिन्हें माल्यार्पण कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया 

दंगल के दौरान चैंपियन आकाश पहलवान सुजातपुर बमरौली साकिर पहलवान मेरठ गोपाल पहलवान महुवा गांव आकाश पहलवान सुजातपुर बमरौली समीर पहलवान अलीगढ़ राजेश पहलवान टेवा अशोक पहलवान बांदा महिला पहलवान वैशाली सुजीत पहलवान सय्यद राजीपुर पवन प्रतापगढ़ फयाज समरो परकाश चित्रकूट आदि की कुश्ती बड़ी रोचक रही दंगल के समापन पर बिजई पहलवानों को माल्यार्पण किया गया और उन्हें हजारों रुपए का नगद पुरस्कार दे कर उनका हौसला अफजाई किया गया जिसमे मौजूद इस्तेखार अहमद सैफी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर आत्मम अली पूर्व प्रधान सोहन लाल और आस पास गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments