बलरामपुर। स्टैंडर्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शैक्षिक भ्रमण (टूर) के लिए विद्यालय के बच्चों को जरवा स्थित कोइलाबास नेपाल में पर्वतों व पर्वतों के बीच झरनों का अद्भुत दृश्य दिखाया गया साथ ही साथ पहाड़ के एक छोर से दूसरे छोर को पहाड़ी नाले के ऊपर से जाने के लिए लोहे की तार की माध्यम से बनाए गए पुल पर बच्चों ने झूले का आनंद लिया। नीचे बह रहे झरनों की जल से अपनी प्यास बुझाई।
भारत नेपाल सीमा पर बने भारतीय जवानों के कैंप को दिखाने के साथ-साथ भारतीय जवान की संघर्ष भरी जीवन से रूबरू कराते हुए कोईलाबास स्थित एसएसबी कैंप के कमांडर उपेंद्र रावत को उनके असिस्टेंट कमांडर के द्वारा संस्था की ओर से अंग वस्त्र व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया गया। इंस्टिट्यूट के मैनेजर रेहान अशरफ ने उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह कहा आप लोगों के बॉर्डर पर जागने से हम लोग चैन की नींद सोते हैं। जिसके लिए हम सदैव आप लोगों के लिए ऋणी रहेंगे।
इस मौके पर अमरेश कुमार, अमित कुमार,सत्यम श्रीवास्तव,आकाश मिश्रा, ममता वर्मा,शहर बानो एवं समस्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
( विज्ञप्ति सत्यम श्रीवास्तव)
सत्य की तथ्यों के साथ विवेचनापूर्ण खबरों को के लिए हमे फॉलो कर उत्साहित व ऊर्जित करें।
टीम : दैनिक जनजागरण न्यूज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments