Breaking

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

खीरी खबर / हरी झंडी दिखाकर बीएसए ने भरी बच्चों के सपनों में उड़ान

बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए किया रवाना।
● श्रावस्ती के ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन किया परिषदीय बच्चों ने।
 आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
बसों के रवाना होने से पूर्व  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बच्चों के बीच जाकर उनसे बात की उनका उत्साहवर्धन करते हुए फोटो खिंचवाई। उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने 200 परिषदीय बच्चों की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर श्रावस्ती के लिए रवाना किया।
बच्चों का भ्रमण पर जाते हुए उत्साह देखते ही बनता था।
प्रति 20 बच्चों की टोली की सुरक्षा एवम अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक शिक्षक प्रभारी बनाए गए। विकास क्षेत्र ईसानगर, बेहजम, नकहा एवम नगर क्षेत्र के 200 बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।
 श्रावस्ती पहुंचते ही बच्चों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भोजन किया तत्पश्चात ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
श्रावस्ती में बच्चों ने बौद्ध मंदिर, अंगुलिमाल की गुफा, ज्ञान वट वृक्ष, घंटा घर कई बुद्ध स्थान एवम ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया, बच्चे स्थानों को देखने और उनके बारे में जानने में अति उत्साही दिखे। उनके शिक्षकों ने उन्हें स्थल बारे में जानकारियां प्रदान की।
इस भ्रमण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन, फूलचंद एवम सुभाष वर्मा नोडल प्रभारी के रूप में बच्चों के साथ रहे। कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक (एम.आई.एस.) ने रचनात्मक कार्यक्रम का संयोजन किया।
भ्रमण कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण दीपक अवस्थी, ब्लॉक संयोजक , नगर शिवांशु श्रीवास्तव, ब्लॉक संयोजक, नकहा रितेश श्रीवास्तव एवम बेहजम, ईसानगर, नकहा के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments