लखनऊ गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने 7 दिसम्बर 2022 की सुबह ही छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसके बाद प्रयागराज-गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मिला है। आईपीएस आकाश कुल्हारी को पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त आयुक्तालय प्रयागराज में नया पदस्थापन किया गया है।
आईपीएस जुगल किशोर को पुलिस उप महानिरीक्षक दूरसंचार विभाग लखनऊ से पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन सेवा मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस दिनेश कुमार पी को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के पद पर नई पदस्थापना दी गई है। आईपीएस अतुल शर्मा को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है।
आईपीएस वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर से चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments