बाराबंकी की विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राम निवास वर्मा और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडई का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि, नेता जी अपनी हनक दिखाते हुए टोल के 35 रुपये पर टोलकर्मियों पर दबंगई दिखाते हुए तोड़फोड़ और मारपीट शुरु कर दी. मामला बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर टोल प्लाजा का है. टोल प्लाजा पर पैसों के लिए अपना दिल विधायक राम निवास अपनी हनक दिखाते हुए देखे गए. .नेता जी टोल देने को राजी नहीं थे. उन्होंने गाड़ी को बिना टोल भरे पास करने को कहा. जब टोलकर्मियों ने विधायक से टोल के 35 रुपये मांगे तो वो दबंगई पर उतर आए. विधायकों और कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों की पिटाई शुरु कर दी. लखनऊ जा रहा था विधायक का काफिला अपना दल विधायक राम निवास वर्मा अपने काफिले के साथ लखनऊ जा रहे थे. जब 25 गाड़ी में सवार कार्यकर्ताओं समते उनका काफिला शाहपुर टोल प्लाजा पहुंचा तो टोल प्लाजा के कर्मचारी ने उनसे टोल टैक्स के 35 रुपये देने को कहा. नेता जी टोलकर्मियों पर टोल शुल्क ना भरने का दबाव बनाने लगे. जब टोलकर्मियों ने कहा कि सर यह हमारी ड्यूटी है और नियमों के अनुसार आपको टोल टैक्स भरना होगा. इस बात को लेकर विधायक राम निवास बमक उठे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टोल प्लाजा कर्मचारियों की बुरी तरह से पिटाई शुरु कर दी.
शनिवार, 5 नवंबर 2022
बाराबंकी / विधायक का वीडियो वायरल टोलकर्मी ने मांगा टैक्स तो शुरू कर दी मारपीट
Tags
# प्रादेशिक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रादेशिक
Tags:
प्रादेशिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments